{"_id":"693ed1cb9f6c012e9c07e6bb","slug":"khagaria-police-launches-official-website-online-citizen-services-character-verification-tenant-verification-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: खगड़िया पुलिस की डिजिटल पहल, नई वेबसाइट से नागरिक सेवाओं में मिलेगी सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: खगड़िया पुलिस की डिजिटल पहल, नई वेबसाइट से नागरिक सेवाओं में मिलेगी सुविधा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खगड़िया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Dec 2025 08:33 PM IST
सार
वेबसाइट हिंदी और अंग्रेजी में होगी, पुलिस की उपलब्धियों और अधिकारियों की रैंकिंग भी प्रदर्शित होगी। इसके लिए साइबर डीएसपी निशांत गौरव के नेतृत्व में आईआईटी प्रशिक्षित टीम काम करेगी और वेबसाइट समय-समय पर अपडेट होती रहेगी।
विज्ञापन
खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की नई आधिकारिक वेबसाइट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खगड़िया जिले के नागरिकों के लिए पुलिस विभाग ने एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की है। खगड़िया पुलिस ने 14 दिसंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://khagariapolice.bihar.gov.in/ लॉन्च कर दी है। इस अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह कदम डिजिटल क्रांति के युग में खगड़िया पुलिस की दूरदर्शिता और मजबूती को दर्शाता है।
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को बिना किसी रुकावट या परेशानी के उपलब्ध कराना है। अब लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए थानों के चक्कर लगाने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नई वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब नागरिक कई तरह की सत्यापन प्रक्रियाएँ घर बैठे ऑनलाइन पूरी कर सकेंगे। इसमें चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन और अन्य महत्वपूर्ण सत्यापन शामिल हैं, जिससे लोगों का समय बचेगा और काम तुरंत निपट जाएगा।
एसपी ने कहा कि यह सुविधा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। इसके साथ ही वेबसाइट की सेवाएं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगी। वेबसाइट पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगी और अच्छे पुलिस पदाधिकारियों की रैंकिंग भी इसमें दिखाई जाएगी। इसके अलावा सभी पुलिस अधिकारी और थाना अध्यक्षों के नाम और नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
एसपी ने बताया कि यह डिजिटल पहल पुलिस के आंतरिक क्रियाकलापों को भी समाहित करेगी, जो गोपनीय रूप से रखी जाएगी। इस पहल के लिए साइबर डीएसपी एवं थाना अध्यक्ष निशांत गौरव के नेतृत्व में आईआईटी से प्रशिक्षित टीम गठित की गई है। उनके देखरेख में टीम लगातार काम करेगी और समय-समय पर वेबसाइट अपडेट होती रहेगी ताकि आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिलती रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईबर डीएसपी निशांत गौरव और उनकी टेक्निकल टीम भी मौजूद रहे और उन्होंने इस नई पहल की पूरी जानकारी साझा की।
Trending Videos
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओं को बिना किसी रुकावट या परेशानी के उपलब्ध कराना है। अब लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए थानों के चक्कर लगाने की जरूरत काफी हद तक कम हो जाएगी। उन्होंने बताया कि नई वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब नागरिक कई तरह की सत्यापन प्रक्रियाएँ घर बैठे ऑनलाइन पूरी कर सकेंगे। इसमें चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन और अन्य महत्वपूर्ण सत्यापन शामिल हैं, जिससे लोगों का समय बचेगा और काम तुरंत निपट जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने कहा कि यह सुविधा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। इसके साथ ही वेबसाइट की सेवाएं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध होंगी। वेबसाइट पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करेगी और अच्छे पुलिस पदाधिकारियों की रैंकिंग भी इसमें दिखाई जाएगी। इसके अलावा सभी पुलिस अधिकारी और थाना अध्यक्षों के नाम और नंबर भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड; आज कैमूर समेत कई जिलों में घना कोहरा, ट्रेनें भी लेट
एसपी ने बताया कि यह डिजिटल पहल पुलिस के आंतरिक क्रियाकलापों को भी समाहित करेगी, जो गोपनीय रूप से रखी जाएगी। इस पहल के लिए साइबर डीएसपी एवं थाना अध्यक्ष निशांत गौरव के नेतृत्व में आईआईटी से प्रशिक्षित टीम गठित की गई है। उनके देखरेख में टीम लगातार काम करेगी और समय-समय पर वेबसाइट अपडेट होती रहेगी ताकि आम जनता को अधिक से अधिक सुविधा मिलती रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में साईबर डीएसपी निशांत गौरव और उनकी टेक्निकल टीम भी मौजूद रहे और उन्होंने इस नई पहल की पूरी जानकारी साझा की।