{"_id":"694812233659f2fcc80c726e","slug":"khagaria-suspicious-death-man-found-dead-at-home-chitraguptnagar-police-investigation-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: घर के भीतर मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: घर के भीतर मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खगड़िया
Published by: मुंगेर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:58 PM IST
सार
खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के डुमरी घाट मोहल्ले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
शोकाकुल परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खगड़िया जिले के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के डुमरी घाट मोहल्ले में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके ही घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय गोपाल कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी और स्वर्गीय रामाश्रय ठाकुर के पुत्र बताए जा रहे हैं।
मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि गोपाल कुमार ठाकुर की मौत सामान्य नहीं लग रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: पटना के 10 प्रखंडों को छोड़ सभी PHC के चिकित्सा पदाधिकारियों के वेतन पर रोक, जानिए पूरा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत और सदर-01 के एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल को सील कर दिया और साक्ष्यों को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की सूक्ष्म जांच करेगी।
मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि गोपाल कुमार ठाकुर की मौत सामान्य नहीं लग रही है। हालांकि पुलिस फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है और सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। इस संबंध में एएसपी सह सदर डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।