{"_id":"6766d148c0efa900d4063f18","slug":"sheikhpura-news-uncontrolled-car-fell-into-ditch-3-workers-of-cooperative-department-injured-2024-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में गिरी कार, सहकारिता विभाग के तीन कर्मी घायल; भयंकर लापरवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में गिरी कार, सहकारिता विभाग के तीन कर्मी घायल; भयंकर लापरवाही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 21 Dec 2024 08:01 PM IST
सार
Sheikhpura News: शेखपुरा में नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर एक बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में सहकारिता विभाग के तीन कर्मी गंभीर घायल हो गए। इस घटना के पीछे भयंकर लापरवाही और जिद सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
खाई में पड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा-मेहूस मुख्य सड़क मार्ग पर मुरारपुर मोड़ के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में कार में सवार सहकारिता विभाग के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब वाहन चालक को हटाकर एक कर्मी खुद चलाने लगा, जिससे कार बेकाबू होकर रतोईया नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी।
Trending Videos
कर्मी की जिद की वजह से हुई दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई जब सहकारिता विभाग के कर्मी किसी कार्य के लिए बोलेरो से यात्रा कर रहे थे। बताया गया कि लिपिक विकास तिवारी ने ड्राइविंग सीट पर बैठकर वाहन चलाने की कोशिश की। इस वजह से बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सीधे नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर खाई में जा गिरी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हथियावा थानाध्यक्ष विजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई में घुसे दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायलों की स्थिति
इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से विकास तिवारी (लिपिक) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, प्रभाष कुमार यादव (परिचारी) को मामूली चोटें आईं। जबकि बबलू कुमार पासवान (वाहन चालक) चोटिल हुए और स्थिति स्थिर है। घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने की यह कार्रवाई
पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त कार को खाई से निकालने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन के अनियंत्रित होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
राहगीरों की सूझबूझ से बची जानें
घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना देने और घायलों को वाहन से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी तत्परता से तीनों घायल कर्मियों को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सका।