सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   sheikhpura schoolgirls assault principal uniform bag issue parents protest education department inquiry

Bihar: शिक्षा का मंदिर शर्मसार! ड्रेस और बैग नहीं होने पर प्रधानाचार्य ने दर्जनों छात्राओं को पीटा, कई घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 12 Dec 2025 09:24 PM IST
सार

बिहार के शेखपुरा में जनता +2 जनता उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र रजक पर ड्रेस और बैग न रहने को लेकर दर्जनभर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है।

विज्ञापन
sheikhpura schoolgirls assault principal uniform bag issue parents protest education department inquiry
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के शेखपुरा जिले में स्कूल परिसर के भीतर घटी एक शर्मनाक घटना ने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है। सिरारी थाना क्षेत्र के जनता +2 जनता उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य पर दर्जनों छात्राओं को बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि छात्राओं के पास ड्रेस और बैग नहीं होने पर उन्हें बंद कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया, जिसमें दर्जनभर से अधिक छात्राएं घायल हो गईं।
Trending Videos


घटना के बाद अफरा-तफरी, घायल छात्राएं अस्पताल में भर्ती

मारपीट में घायल छात्राओं को आनन-फानन में आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल छात्राओं में कक्षा 9 की छात्राएं शांभवी, मौसम, फ्रूटी, पायल, निशु, अन्नु कुमारी समेत कई छात्राएं शामिल हैं। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली, बड़ी संख्या में लोग स्कूल पहुंच गए और प्रधानाचार्य के खिलाफ भारी हंगामा किया। इस दौरान दो दलालों द्वारा मामले को मैनेज करने और अभिभावकों पर दबाव बनाने की भी शिकायत सामने आई।
विज्ञापन
विज्ञापन


कमरे में बंद कर छड़ी से पिटाई का आरोप

ग्रामीणों और छात्राओं ने बताया कि नियमित पढ़ाई की तरह ही सुबह सभी छात्राएं स्कूल पहुंची थीं। लेकिन करीब 11 बजे प्रधानाचार्य सुरेंद्र रजक ने दर्जनों छात्राओं को स्कूल के एक कमरे में बंद कर छड़ी से पिटाई शुरू कर दी। छात्राओं के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्कूल में पहुंचे और घायल बच्चियों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। परिजनों के विरोध और हंगामे को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना में 25 जगह बनेंगे वेंडिंग जोन, मंत्री नितिन नवीन बोले- राजधानी को स्मार्ट बनना प्राथमिकता

प्रधानाचार्य पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

स्थानीय लोगों के अनुसार प्रधानाचार्य सुरेंद्र रजक पहले भी कई विवादों से घिरे रहे हैं। घायल मौसम कुमारी ने बताया कि लड़कों की ओर से थोड़ी हलचल हुई थी, जिसके बाद प्रधानाचार्य भड़क गए और लड़कियों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई करने लगे। छात्राओं का कहना है कि मामला बढ़ता देख प्रधानाचार्य ने आधी बच्चियों को स्कूल से घर भेज दिया, ताकि पूरी घटना उजागर न हो सके।

'मेरी छवि खराब करने की साजिश'

साफाई में प्रधानाचार्य सुरेंद्र रजक ने मारपीट की घटना को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि ड्रेस और बैग नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई का डर रहता है, इसलिए बच्चों को नियमों के पालन के लिए कहा गया था।  जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है। छात्राओं से मिलकर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा, 'दोषी पाए जाने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed