Bihar: जमालपुर किऊल रेलखंड में दर्दनाक हादसा, विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आई युवती
रेलवे पटरी पार करने के दौरान एक किशोरी ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल बन गया और परिजन बेहद दुखी हैं।
विस्तार
रेलवे पटरी पार करने के दौरान अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना सारोबाग हाल्ट के समीप किऊल रेलखंड के बीच हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतका की पहचान सारोबाग निवासी उमेश मंडल की पुत्री नेहा कुमारी (18) के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि नेहा की मां कविता देवी रोज की तरह सुबह जंगल में लकड़ी लेने गई थीं। लकड़ी का बोझा लेने के लिए नेहा भी कुछ देर बाद जंगल की ओर निकली थी। इसी दौरान वह सारोबाग हाल्ट के पास रेलवे पटरी पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार अप विक्रमशिला एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि नेहा की मौके पर ही मौत हो गई। नेहा की छोटी बहन रूबी कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना मिलने पर घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बताया कि नेहा कम सुनती थी, जिससे उसे ट्रेन की आवाज का सही अंदाजा नहीं हो पाया।
घटना की सूचना मिलते ही धरहरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि नेहा की शादी पिछले वर्ष अगस्त माह में भागलपुर जिले के निमा गांव निवासी पटेल मंडल से हुई थी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।