Bihar: फेसबुक लाइव पर अभद्रता फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं पर टिप्पणी से मचा हड़कंप
बेतिया साइबर थाना ने फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और महिलाओं के खिलाफ अभद्र व अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी अभिषेक द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर अभद्रता फैलाने के मामले में बेतिया साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर फेसबुक लाइव के दौरान माननीय मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और महिलाओं के खिलाफ गाली-गलौज के साथ आपत्तिजनक व अश्लील टिप्पणियाँ प्रसारित करने का गंभीर आरोप है।
शिकायत मिलते ही बेतिया साइबर थाना ने तुरंत संज्ञान लिया और तकनीकी निगरानी के आधार पर मामले की जांच शुरू की। इस सिलसिले में साइबर थाना कांड संख्या 51/25, दिनांक 18 नवंबर 2025 दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपी लगातार फेसबुक लाइव आकर अभद्र और आपत्तिजनक बातें बोल रहा था, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी अभिषेक द्विवेदी, पिता शत्रुघ्न द्विवेदी, निवासी कमलनाथ नगर, थाना नगर, जिला पश्चिम चंपारण को 18 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाना, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसे मामलों में साइबर थाना लगातार निगरानी कर रहा है और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?
बेतिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें और साइबर अपराध से संबंधित शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराएं।