Bihar News: मादक पदार्थ हेरोइन की छह करोड़ की खेप के साथ महिला धंधेबाज सहित दो गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Bihar News: सिटी एसपी (कोटा) किरण कुमार ने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ टाउन-2 बिनीता सिन्हा और अहियापुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य की हेरोइन की एक बड़ी खेप जब्त की है। बिहार STF की नारकोटिक सेल से मिली गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार तस्करों में पूर्वी चंपारण जिले के धारहरवा थाना क्षेत्र के राजेश्वर पंडित और नकरदेई थाना क्षेत्र की पूनम देवी शामिल हैं। महिला तस्कर के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले दर्ज रह चुके हैं।
सूचना के अनुसार, दोनों आरोपी मणिपुर के इंफाल से ट्रेन द्वारा मादक पदार्थ लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे थे और आगे इसे किसी अन्य स्थान पर पहुंचाने की तैयारी में थे। इसी दौरान जिला पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में बैग से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। पुलिस अब इनके मोबाइल फोन की जांच कर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान में जुटी है।
पढे़ं; चुनाव के बाद विरोध-प्रदर्शन का फर्जी वीडियो शेयर करना पड़ा महंगा, युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सिटी एसपी (कोटा) किरण कुमार ने बताया कि विशेष जांच अभियान के दौरान दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ टाउन-2 बिनीता सिन्हा और अहियापुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि तस्करों से फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।