{"_id":"691d7e7c5bb4a0af0e0ff1b6","slug":"muzaffarpur-auto-accident-woman-dies-after-speeding-auto-hits-near-medical-flyover-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर, ऑटो की टक्कर से 24 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर, ऑटो की टक्कर से 24 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:57 PM IST
सार
मुजफ्फरपुर में मेडिकल फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने 24 वर्षीय काजल कुमारी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। काजल अपने परिवार के साथ पटना से गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थीं।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका काजल कुमारी अपने परिवार के साथ पटना से मुजफ्फरपुर पहुंची थी और गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी एनएच-77 पर मेडिकल फ्लाईओवर के पास हुआ। टक्कर के बाद काजल कुमारी बुरी तरह घायल हो गईं। मौके पर मौजूद परिजन उनकी हालत देख उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। काजल को एसकेएमसीएच (मेडिकल कॉलेज) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ऑटो चालक महिला को उसी वाहन में अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘छह कांग्रेस विधायक JDU में... गहलोत बिहार जाकर रोक सकें तो रोक लें’, पूर्व CM को किसने दी चुनौती?
मृतका के परिजनों ने बताया कि वे आज ही पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। मेडिकल फ्लाईओवर के पास वे रामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपरा चौक जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो ने अचानक काजल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही हालत नाजुक हो गई।
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।
Trending Videos
हादसा मुजफ्फरपुर–सीतामढ़ी एनएच-77 पर मेडिकल फ्लाईओवर के पास हुआ। टक्कर के बाद काजल कुमारी बुरी तरह घायल हो गईं। मौके पर मौजूद परिजन उनकी हालत देख उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। काजल को एसकेएमसीएच (मेडिकल कॉलेज) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ऑटो चालक महिला को उसी वाहन में अस्पताल छोड़कर मौके से फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘छह कांग्रेस विधायक JDU में... गहलोत बिहार जाकर रोक सकें तो रोक लें’, पूर्व CM को किसने दी चुनौती?
मृतका के परिजनों ने बताया कि वे आज ही पटना से मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। मेडिकल फ्लाईओवर के पास वे रामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपरा चौक जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ऑटो ने अचानक काजल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही हालत नाजुक हो गई।
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुटी है।