सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   muzaffarpur air pollution aqi rises to 170 administration on alert

Bihar: मुजफ्फरपुर में बढ़ी ठंड के साथ प्रदूषण भी चरम पर, AQI 170 के करीब, प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Wed, 19 Nov 2025 10:18 AM IST
सार

मुजफ्फरपुर में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। शहर का AQI 170 के करीब पहुंच गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। अतरदाह, MIT, समाहरणालय और दाउदपुर कोठी सहित कई क्षेत्रों में हवा में आर्सेनिक, लेड और निकेल जैसे प्रदूषक तत्व बढ़ गए हैं।

विज्ञापन
muzaffarpur air pollution aqi rises to 170 administration on alert
मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता बिगड़ी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ठंड में वृद्धि और तापमान में गिरावट के साथ मुजफ्फरपुर में प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। शहर की हवा में प्रदूषणकारी तत्वों की मात्रा बढ़ने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुजफ्फरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 के पास पहुंच गया है, जो “खराब” श्रेणी में माना जाता है। शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सेंसरों से मिले आंकड़े भी बढ़ते प्रदूषण की पुष्टि कर रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में शहर के कई क्षेत्रों को “POOR” कैटेगरी में दर्ज किया गया है। खराब हवा में आर्सेनिक, लेड और निकेल जैसे खतरनाक तत्वों की मौजूदगी बढ़ी है। चिकित्सकों ने बढ़े हुए प्रदूषण स्तर को देखते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
Trending Videos


शहर के विभिन्न क्षेत्रों का AQI इस प्रकार दर्ज किया गया:
  • अतरदाहा: 167
  • एमआईटी: 168
  • समाहरणालय: 167
  • दाऊदपुर कोठी: 166
इन बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मुजफ्फरपुर की हवा और भी खराब हो सकती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम अलर्ट पर हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले दो वर्षों में शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ था और स्थिति में सुधार देखा गया था। लेकिन पिछले दो दिनों से AQI में लगातार वृद्धि से बच्चों और बुजुर्गों पर गंभीर प्रभाव पड़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Bihar Election Result: तीन सवालों से समझिए- नीतीश कुमार ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? नेता प्रतिपक्ष कौन होंगे?

नगर निगम और जिला प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। जिन क्षेत्रों में AQI अधिक है, वहां पानी का स्प्रिंकलर से छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा धूल-मिट्टी, कंस्ट्रक्शन मटेरियल और अन्य प्रदूषणकारी स्रोतों को हटाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि प्रदूषण को लेकर नगर निगम मुजफ्फरपुर बेहद गंभीर है। इस दिशा में लगातार कार्य किया गया है, जिसका परिणाम है कि पिछले दो वर्षों में बेहतर सुधार मिला। कुछ क्षेत्रों में AQI बढ़ा है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीमें लगातार सक्रिय हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed