{"_id":"6703ec1af45cbd5ef102617f","slug":"bettiah-news-son-in-law-stabbed-mother-in-law-and-wife-with-a-knife-in-money-dispute-condition-critical-2024-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: बेतिया में दामाद ने सास और पत्नी को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: बेतिया में दामाद ने सास और पत्नी को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेतिया
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 07 Oct 2024 07:41 PM IST
सार
Bettiah News: थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों घायलों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती घायल मां-बेटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेतिया में चौदह सौ रुपये के विवाद में दामाद ने सास और पत्नी को चाकू गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दमाद घर छोड़कर फरार हो गया। यह घटना शिकारपुर थानाक्षेत्र के हरदिया चौक वार्ड-20 की है। घायलों की पहचान हरदिया चौक वार्ड-20 निवासी बासमती देवी और उनकी बेटी पिंकी देवी के रूप में की गई है।
Trending Videos
घटना की जानकारी देते घायल सास बासमती देवी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। सभी दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। उनका दामाद राजकुमार अपनी पत्नी पिंकी और बच्चों के साथ उनके घर हरदिया में रहता है। उनका बेटा बाहर से खर्च के लिए 2,500 रुपये भेजा था। बैंक से रुपये निकालकर उसने घर में रखे थे। उसके दामाद ने उसमें से चौदह सौ रुपये बिना बताए निकालकर खर्च कर दिए। जब वह इस बात को लेकर पूछताछ करने गई तो गुस्साए दामाद ने सास और पत्नी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर आरोपी दमाद फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं।
इधर, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों घायलों के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है। बहुत ही जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।