सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar Board 10th Result: Priya daughter of garage mechanic secured 96.8% marks and made it to top-10

Bihar Board 10th Result: गैरेज के मैकेनिक की बेटी प्रिया ने किया कमाल, 96.8% अंक हासिल कर टॉप-10 में बनाई जगह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Sat, 29 Mar 2025 02:57 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड के 10th के रिजल्ट में टॉप टेन में वैशाली की रहने वाली छात्रा प्रिया कुमारी ने डंका बजा दिया है। उन्होंने 96.8 प्रतिशत नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया है तो लोग लगातार बधाई दे रहे हैं।

Bihar Board 10th Result: Priya daughter of garage mechanic secured 96.8% marks and made it to top-10
टॉप-10 में जगह बनाने वाली प्रिया कुमारी - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में वैशाली जिले की प्रिया कुमारी ने 96.8% अंक हासिल कर राज्य के टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है। प्रिया के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है।

विज्ञापन
Trending Videos

 
हाजीपुर प्रखंड के बलवा कुआरी गांव के रहने वाले कार मैकेनिक आमोद कुमार साह की बेटी प्रिया ने यह सफलता अपने कठिन परिश्रम और माता-पिता के सहयोग से हासिल की है। प्रिया के पिता हाजीपुर के एक गैरेज में कार मैकेनिक का काम करते हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं। तीन बहन और एक भाई में सबसे छोटी प्रिया हाजीपुर के दिग्गी स्थित हाई स्कूल की छात्रा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar Board :साक्षी कुमारी को मैट्रिक टॉपर बनने के लिए किन सवालों का देना पड़ा सटीक जवाब, आज खुशी से गदगद
 
टॉप-10 में नाम देख परिवार में खुशी की लहर
बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद प्रिया के घर में खुशी का माहौल है। रिश्तेदारों और गांववालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों ने मिठाइयां बांटी और पूरे गांव ने उसकी सफलता पर जश्न मनाया। प्रिया ने बताया कि उसे पहले से ही भरोसा था कि वह रैंक हासिल करेगी, क्योंकि उसने पूरे समर्पण के साथ पढ़ाई की थी। उसने बताया कि परिवार ने हमेशा उसे सपोर्ट किया, खासकर माता-पिता ने कभी आर्थिक तंगी का एहसास नहीं होने दिया। प्रिया कहती हैं कि हमारे माता-पिता ने कभी हमें घर के कामों के लिए दबाव नहीं दिया। हमेशा कहा कि बस पढ़ाई पर ध्यान दो। यही वजह है कि मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई।


 
आईपीएस बनना चाहती हैं प्रिया
प्रिया ने आगे की पढ़ाई के बारे में बात करते हुए कहा कि वह आईपीएस बनना चाहती हैं और इसके लिए तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई भारतीय नेवी में हैं और उनकी बड़ी बहनों ने भी अच्छी पढ़ाई की है, जिससे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि हमारे घर में पढ़ाई को लेकर हमेशा एक अच्छा माहौल रहा। भाई-बहनों को पढ़ते देख मुझे भी मोटिवेशन मिला और मैंने पूरी मेहनत से पढ़ाई की।



यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result:बिहारशरीफ में मैकेनिक की बेटी ने राज्य में पाया 7वां स्थान, गणित सबसे पसंदीदा विषय
 
वैशाली के दो छात्रों ने भी किया कमाल
प्रिया की शानदार सफलता के अलावा वैशाली जिले के दो और छात्रों ने टॉप-10 में जगह बनाई। इनमें से एक छात्र ने पांचवां रैंक और दूसरे ने छठा रैंक हासिल किया, जिससे जिले का नाम रोशन हुआ।
 
इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में लड़कियों का दबदबा रहा और एक बार फिर यह साबित हो गया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed