Bihar News: मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में बुजुर्ग मां की हत्या का आरोप, बेटों के बीच बंटवारे को लेकर तनाव
Bihar Hindi News Today: रमेश का आरोप है कि इसी विवाद के कारण संजय ने पहले मां को जहर खिलाया और फिर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय रमेश और उनका दूसरा भाई घर पर मौजूद नहीं थे। उन्हें गांव से फोन पर मां की मौत की सूचना मिली।

विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग मां की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बड़े बेटे ने अपनी 81 वर्षीय मां की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

मृतका के छोटे बेटे रमेश कुमार राय ने अपने बड़े भाई संजय प्रसाद राय पर हत्या का आरोप लगाया है। रमेश का कहना है कि वह असम के गुवाहाटी में रहते हैं और संजय ने पहले जबरन मां से 74 डिसमिल जमीन अपनी पत्नी ऊषा देवी के नाम लिखवा लिया था। इसके बाद वह घर की बाकी जमीन भी अपने नाम कराने का दबाव बना रहा था। लेकिन मां बराबरी से तीनों बेटों को हिस्सेदारी देने की बात कहती थीं। इसी को लेकर विवाद गहराता गया।
पढ़ें: लखीसराय में सफाईकर्मियों का सड़क जाम, चार घंटे ठप रही आवाजाही; इस बात पर हुए आगबबूला
रमेश का आरोप है कि इसी विवाद के कारण संजय ने पहले मां को जहर खिलाया और फिर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के समय रमेश और उनका दूसरा भाई घर पर मौजूद नहीं थे। उन्हें गांव से फोन पर मां की मौत की सूचना मिली।
पारू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि बुजुर्ग महिला की मौत के बाद यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मृतका के बेटे द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।