Bihar News: AIMIM प्रत्याशी ने वायरल किया फर्जी मस्जिद का वीडियो, पुलिस ने दर्ज की FIR
वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र में रामपुर वार्ड नंबर 08 की मस्जिद में तोड़फोड़ और मारपीट का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को पुलिस ने फर्जी पाया।

विस्तार
वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने तनाव की स्थिति पैदा कर दी। वीडियो में दावा किया गया था कि रामपुर वार्ड नंबर 08 की मस्जिद में तोड़फोड़ और मारपीट हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया।

जांच में सामने आया कि यह वीडियो फर्जी था। मस्जिद के सामने कुछ लड़कों के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर और तोड़-मरोड़कर वीडियो बनाया गया। दोनों समुदायों के बुद्धिजीवियों ने इस घटना का खंडन किया और लिखित आवेदन भी दिया।
महुआ अनुमंडल के एसडीपीओ संजीव कुमार और पुलिस दल ने जांच के दौरान पाया कि यह वीडियो AIMIM के महुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उनका उद्देश्य दो समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाना था।
ये भी पढ़ें: Bihar Election: ‘माउंटेन मैन’ के बेटे ने कहा- राहुल गांधी ने आश्वासन के बावजूद नहीं मिला कांग्रेस का टिकट
इसके बाद पुलिस ने कटहरा थाना में बच्चा राय के खिलाफ FIR संख्या 610/25 BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी। वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो में दिखाया गया तोड़फोड़ का दृश्य वास्तविक नहीं था। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।