{"_id":"68f7a7c066ff92c4c10d840c","slug":"bihar-news-railway-vigilance-team-arrested-an-office-superintendent-sonpur-division-vaishali-bihar-police-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : सोनपुर मंडल में कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, रेलवे की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : सोनपुर मंडल में कार्यालय अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, रेलवे की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 21 Oct 2025 09:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : रेलवे की विजिलेंस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कार्यालय अधीक्षक को रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है। टीम का कहना है कि रिश्वत के रूप में तीस हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
गिरफ्तारी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
सोनपुर मंडल के कार्यालय अधीक्षक मृत्युंजय कुमार को रेलवे विजिलेंस ने 15,000/- की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी। इस संबंध में बताया जाता है कि विजिलेंस कार्यालय को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि उसी मंडल के एक रेलवे कर्मचारी के त्यागपत्र पर कार्यवाही करने के लिए 30,000/- रुपए की अवैध मांग की जा रही है। बताया जाता है कि इसकी वजह है कि इस कर्मचारी को एक बेहतर नौकरी मिल गई है और वह रेलवे की नौकरी छोड़कर नई नौकरी ज्वाइन करना चाहता है।
Trending Videos
शिकायत के सत्यापन के बाद गवाहों के साथ एक टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता ने फिर रिश्वत मांगने वाले कार्यालय अधीक्षक से संपर्क किया और उक्त कर्मचारी को रिश्वत की पहली किस्त मांगते और लेते हुए पकड़ा गया। रिश्वत न देने के कारण पिछले 4 महीनों से त्यागपत्र पर कार्यवाही नहीं की जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन