सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar News: Flood-like situation in Sitamarhi due to breach of river embankment in Nepal, people start migrati

Bihar News : नेपाल में नदी का तटबंध टूटा, सीतामढ़ी में बाढ़ जैसे हालात; कई पंचायत जलमग्न, लोगों का पलायन शुरू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 05 Oct 2025 03:54 PM IST
सार

Sitamarhi News : नेपाल के मालीवाड़ा गांव में नदी पर बना तटबंध रविवार देर रात टूटने से सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में पानी तेजी से फैलने लगा है, जिससे कई पंचायत जलमग्न हो गए हैं और लोग ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

विज्ञापन
Bihar News: Flood-like situation in Sitamarhi due to breach of river embankment in Nepal, people start migrati
सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतामढ़ी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दरअसल, नेपाल के मालीवाड़ा गांव के पास नदी पर बना तटबंध रविवार की देर रात पानी के तेज दबाव में टूट गया। तटबंध टूटने का सीधा असर भारतीय सीमा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यह तटबंध भारतीय सीमा से महज 100 मीटर अंदर टूटा है, जिसके बाद सुरसंड प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल गया है। नदी का रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में हैं और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।

Trending Videos

खेत जलमग्न हो गए
नेपाल के मालीवाड़ा में हुए तटबंध टूटने से सुरसंड प्रखंड के भिट्ठा, बसबिट्टा, लटवा, मुसहरनिया, बेलाही, परसा और सिमरिया पंचायत सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। दर्जनों घरों में पानी घुस गया है, खेत जलमग्न हो गए हैं और सड़कें बहाव में कट चुकी हैं। कई जगह ग्रामीण नाव या अस्थायी बेड़ों की मदद से सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात तटबंध टूटने की तेज आवाज आई और कुछ ही घंटों में पूरा इलाका जलमग्न हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी पढ़ें- Bihar: सकरा में सीएम नीतीश का संभावित दौरा, प्रशासन हाई अलर्ट पर, हेलीपैड से पंडाल तक तैयारियां पूरी


राहत और बचाव अभियान तेज
सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान तेज कर दिया है। अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और आपदा प्रबंधन दल लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए नावों की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि राहत सामग्री वितरण शीघ्र शुरू हो सके। वहीं, ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों या राहत शिविरों में जाने की सलाह दी गई है।

नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण रातों-रात नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। बांध पर दबाव बढ़ने से आखिरकार रविवार को इसका एक बड़ा हिस्सा टूट गया। पानी का रुख सीधा भारतीय सीमा की ओर हो गया, जिससे सुरसंड प्रखंड के निचले इलाकों में तबाही मच गई।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed