{"_id":"6954bd9db69f834af305f2a6","slug":"bihar-news-two-youths-from-vaishali-arrested-in-patna-gold-and-silver-are-equal-vaishali-news-patna-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3791863-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: वैशाली में वाहन जांच के दौरान 1.2 किलो चांदी व जेवरात के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: वैशाली में वाहन जांच के दौरान 1.2 किलो चांदी व जेवरात के साथ दो युवक गिरफ्तार, जांच जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: वैशाली के रहने वाले दो युवकों को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में चांदी और सोने की जेवरात मिले हैं।
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में गहन वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गोप घाट के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को भारी मात्रा में चांदी और सोने के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, एएसआई अनिल कुमार गश्ती दल के साथ वाहन जांच कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों पर शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन दोनों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया और तलाशी ली।
पढ़ें: दरभंगा में 12वीं की लापता छात्रा का शव बागमती नदी से बरामद, पांच दिन से थी गायब
तलाशी के दौरान युवकों के पास मौजूद काले रंग के बैग से तीन पिघले हुए टुकड़ों में करीब 1 किलो 200 ग्राम चांदी तथा सोने-चांदी के अन्य जेवरात बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत जुड़ावनपुर निवासी मधुसूदन कुमार और रामनरेश सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस यह जांच कर रही है कि बरामद जेवरात कहां से लाए गए थे और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।