सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar: When the public in Vaishali asked for an account of the work the BJP MLA got up and left

Bihar: 'जाओ मत देना वोट, मुझे फर्क नहीं पड़ता', जनता ने काम का हिसाब मांगा को भड़क गए BJP विधायक; उठकर चल दिए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 30 Aug 2025 10:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: ग्रामीणों ने विधायक को पंचायतनुमा अंदाज में कुर्सी पर बैठाकर पांच साल के कामकाज और विकास कार्यों का हिसाब लेना शुरू कर दिया। जनता ने खासकर टूटी-फूटी सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। पढ़ें पूरी खबर

Bihar: When the public in Vaishali asked for an account of the work the BJP MLA got up and left
भाजपा विधायक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में चुनाव नजदीक आते ही जनता अपने जनप्रतिनिधियों से कामकाज का हिसाब मांगने लगी है। इसी कड़ी में वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा से भाजपा विधायक संजय कुमार सिंह को जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा।

loader
Trending Videos


दरअसल, 27 अगस्त को लालगंज क्षेत्र के वसंता जहानाबाद गांव में स्थानीय लोगों ने खराब सड़कों को लेकर जोरदार विरोध किया। ग्रामीणों ने "रोड नहीं तो वोट नहीं" का नारा लगाते हुए पोस्टर और बैनर भी टांग दिए। इसकी खबर मिलते ही विधायक संजय सिंह लोगों को समझाने पहुंचे। लेकिन, ग्रामीणों ने विधायक को पंचायतनुमा अंदाज में कुर्सी पर बैठाकर पांच साल के कामकाज और विकास कार्यों का हिसाब लेना शुरू कर दिया। जनता ने खासकर टूटी-फूटी सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: बाइक सवार छह अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत; इलाके में फैली दहशत

इस दौरान जब विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें इलाके की सड़कों की जानकारी नहीं थी, तो ग्रामीणों ने पलटकर पूछ कि आप कई बार इस इलाके में आते रहे हैं, तो आपको टूटी सड़क क्यों नहीं दिखी? सवालों से घिरकर विधायक संजय सिंह बिदक गए और भीड़ से निकलते समय कह बैठ कि जाओ वोट नहीं देना, मुझे चुनाव की फ़िक्र नहीं।

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हाल के दिनों में कई जनप्रतिनिधियों को इसी तरह जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। इससे पहले समस्तीपुर में जदयू के नेता अशोक चौधरी को मंच पर घेर लिया गया था, वहीं मंत्री श्रवण कुमार को भी लोगों ने खदेड़ दिया था। यह घटनाएं दिखाती हैं कि इस चुनावी साल में जनता अब नेताओं से पांच साल का हिसाब मांगने के मूड में है। साथ ही, वोटरों को धमकाने जैसी तस्वीरें लोकतंत्र की मूल भावना और मतदाताओं के अधिकारों को ठेस पहुंचाती हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed