{"_id":"697b3ed3f35de28a1208241a","slug":"motihari-bihar-news-due-to-the-promptness-of-railway-police-baby-was-born-in-womans-lap-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1371-3891472-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: चलती ट्रेन में अचानक शुरू हुई प्रसव पीड़ा, रेल पुलिस ने तत्परता से महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: चलती ट्रेन में अचानक शुरू हुई प्रसव पीड़ा, रेल पुलिस ने तत्परता से महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पूर्वी चंपारण
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:37 PM IST
विज्ञापन
सार
East Champaran News: सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लेबर पेन शुरू होने पर रेल पुलिस की तत्परता से महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं और पुलिस की मानवीय भूमिका की सराहना हो रही है।
बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वी चंपारण जिले में रेल पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। आमतौर पर वर्दीधारियों को लेकर बनने वाली धारणाओं से इतर इस घटना में रेल पुलिस ने समय पर पहल कर एक महिला और नवजात की जान सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई।
Trending Videos
सप्तक्रांति एक्सप्रेस में अचानक बिगड़ी महिला की हालत
यह मामला सुगौली रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12558) में विकलांग बोगी में सवार फुलजहां उर्फ पिंकी को ट्रेन के सुगौली पहुंचने से पहले अचानक तेज लेबर पेन शुरू हो गया। महिला की स्थिति देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों की सूचना पर तुरंत हरकत में आई जीआरपी
महिला की हालत को देखते हुए यात्रियों ने मोतिहारी जीआरपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेल पुलिस सक्रिय हो गई और बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर पहले से एम्बुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था कर ली गई, ताकि किसी तरह की देरी न हो।
सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाया गया महिला को
ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही महिला पुलिसकर्मियों ने पूरी सावधानी के साथ फुलजहां को ट्रेन से उतारा और तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान रेल पुलिस ने संयम और तत्परता के साथ पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया।
पढ़ें- Bihar News: छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव, छह पुलिसकर्मी घायल; यह 24 घंटे में दूसरा हमला
सदर अस्पताल पहुंचने के बाद इलाज के दौरान महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। डॉक्टरों के अनुसार जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं। समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से किसी भी तरह की जटिलता से बचाव हो सका।
रेल पुलिस की भूमिका की हो रही सराहना
इस मानवीय कार्य के लिए रेल पुलिस की चारों ओर सराहना हो रही है। कर्तव्य निभाने की आत्मसंतुष्टि रेल पुलिसकर्मियों के चेहरों पर साफ नजर आई। यह घटना न केवल उनकी तत्परता को दर्शाती है, बल्कि मानवीय मूल्यों की एक मजबूत मिसाल भी पेश करती है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन