{"_id":"68c99a196e4596fd7b01e816","slug":"mukesh-sahani-vip-party-targets-243-seats-vows-to-defeat-traitors-in-election-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: '243 सीटों पर जीत का लक्ष्य', वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बोले-गद्दारों को हराकर सिखाएंगे सबक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: '243 सीटों पर जीत का लक्ष्य', वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी बोले-गद्दारों को हराकर सिखाएंगे सबक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 243 सीटों पर जीत हासिल करना है।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। सहनी ने कहा कि उनका लक्ष्य 243 सीटों पर चुनाव जीतना है और इसके लिए गठबंधन के सभी साथी दल मिलकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सत्ता से सरकार को उखाड़ फेंकना ही गठबंधन का साझा लक्ष्य है।
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
मुकेश सहनी ने पार्टी छोड़कर जाने और गद्दारी करने वाले नेताओं पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि VIP के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी से जुड़ने वाले नेताओं को जनता के बीच बेनकाब किया जाएगा और इस बार चुनाव में उन्हें हराकर सबक सिखाया जाएगा। सहनी ने कहा कि "सन ऑफ मल्लाह" पूरी तरह तैयार है और गद्दारों को हार का सामना करना पड़ेगा।
साहेबगंज की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर सहनी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर कोई खुद को मल्लाह मानता है तो पहले "बेटी-रोटी का संबंध" कर ले और समाज के साथ ईमानदारी से खड़ा हो। तभी उसे माफ किया जाएगा और टिकट पर फिर से विचार किया जा सकता है। इस मौके पर सहनी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया।

Trending Videos
पढे़ं; लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
विज्ञापन
विज्ञापन
मुकेश सहनी ने पार्टी छोड़कर जाने और गद्दारी करने वाले नेताओं पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि VIP के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद बीजेपी से जुड़ने वाले नेताओं को जनता के बीच बेनकाब किया जाएगा और इस बार चुनाव में उन्हें हराकर सबक सिखाया जाएगा। सहनी ने कहा कि "सन ऑफ मल्लाह" पूरी तरह तैयार है और गद्दारों को हार का सामना करना पड़ेगा।
साहेबगंज की राजनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर सहनी ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर कोई खुद को मल्लाह मानता है तो पहले "बेटी-रोटी का संबंध" कर ले और समाज के साथ ईमानदारी से खड़ा हो। तभी उसे माफ किया जाएगा और टिकट पर फिर से विचार किया जा सकता है। इस मौके पर सहनी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की और संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया।