Bihar News: वैशाली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, पातेपुर-बराटी समेत पांच थानों को मिले नए प्रभारी; देखें डिटेल
Vaishali News: वैशाली जिले में लंबे समय से खाली पड़े थानों पर नए थाना अध्यक्षों की तैनाती कर दी गई है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने पांच थाना प्रभारियों की नई नियुक्ति की और उन्हें 24 घंटे के भीतर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया।

विस्तार
वैशाली पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने वैशाली जिला के पातेपुर, बराटी, हरलोचनपुर, चांदपुरा एवं महिला थाना में नए थाना अध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की है। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

जानें कौन कहां...?
एसपी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक रोशन कुमार को साइबर थाना से थाना अध्यक्ष पातेपुर, पुलिस अवर निरीक्षक अदिति कुमारी को पातेपुर अनुसंधान इकाई से थाना अध्यक्ष महिला, पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार को पुलिस केंद्र हाजीपुर से थाना अध्यक्ष बराटी, पुलिस अवर निरीक्षक हरिराम पासवान को कोर्ट सुरक्षा व्यवहार न्यायालय हाजीपुर से थाना अध्यक्ष हरलोचनपुर एवं पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार को पुलिस केंद्र हाजीपुर से थाना अध्यक्ष चांदपुरा प्रतिनियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश सरकार ने 16.5 लाख श्रमिकों के खाते में भेजी राशि, इस वेब पोर्टल का भी शुभारंभ
19 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी
गौरतलब है कि एसपी ललित मोहन शर्मा ने तिसिऔता, बेलसर, सहदेई, जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष सहित 19 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी। बीते दिनों जुड़ावनपुर, बराटी, राजापाकड़ सहित आधा दर्जन से अधिक थाना अध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों का वैशाली जिले से मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में स्थानांतरण किया गया था। थाना अध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद कई थानों का पद खाली था।
ये भी पढ़ें- PM Modi MP Visit Live: पीएम ने धार से दी मित्र पार्क समेत कई योजनाओं की सौगात, सीएम बोले- मोदी है तो मुमकिन है