सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Kudhni incident: Public outrage erupts over rape attempted murder of innocent, demand for hanging accused

कुढ़नी कांड से उबाल पर मुजफ्फरपुर: मासूम से दुष्कर्म व हत्या की कोशिश पर फूटा जनाक्रोश, आरोपी को फांसी की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Wed, 28 May 2025 09:37 PM IST
सार

Muzaffarpur News: प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक आरोपी को फांसी की सजा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि इस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई देनी चाहिए ताकि कोई भी दरिंदा दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके।

विज्ञापन
Kudhni incident: Public outrage erupts over rape attempted murder of innocent, demand for hanging accused
कुढ़नी कांड खिलाफ विरोध प्रदर्शन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। बीते सोमवार की शाम एक 11 वर्षीय मासूम किशोरी के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की नीयत से गला रेतने की वारदात को लेकर आमजन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। देर शाम को सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया और कुढ़नी थाना पहुंचकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

Trending Videos

 
मासूम से दरिंदगी की सारी हदें पार
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम आरोपी रोहित सहनी ने किशोरी को लालच देकर अपनी साइकिल पर बैठाया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। इस जघन्य अपराध के बाद आरोपी ने उसे मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया। गनीमत रही कि बच्ची की जान किसी तरह बच गई और उसे एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वह जीवन-मृत्यु से जूझ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bihar: माई बहिन सम्मान योजना के तहत कांग्रेस सौंप रही गारंटी पत्र, जरूरतमंद महिला को हर माह 2500 देने का वादा
 
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी गुस्सा कायम
घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रोहित सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बावजूद इसके, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। शाम को लोगों ने मशालों और कैंडल के साथ आक्रोश मार्च निकाला, थाने का घेराव किया और जोरदार नारेबाजी की।
 
फांसी की सजा की मांग पर अड़े लोग
प्रदर्शनकारियों का स्पष्ट कहना है कि जब तक आरोपी को फांसी की सजा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि इस कांड की गूंज पूरे देश में सुनाई देनी चाहिए ताकि कोई भी दरिंदा दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न जुटा सके। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ‘रोहित को फांसी दो’ और ‘न्याय चाहिए’ जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
 
प्रशासन ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
घटना के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने मीडिया को बताया कि यह अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है और पुलिस हर हाल में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा और जल्द से जल्द न्यायालय से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bihar News: अगवा युवक की बरामदगी न होने पर फूटा गुस्सा, परिजनों ने दानापुर बस स्टैंड पर आगजनी कर जाम की सड़क
 
राजनीतिक दलों ने भी जताया आक्रोश
इस वीभत्स घटना को लेकर राजनीतिक दल भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रतिनिधि संजय पासवान ने कहा कि कुढ़नी की यह घटना केवल एक क्षेत्रीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतावनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा मिले ताकि देश के किसी कोने में कोई और बेटी ऐसी दरिंदगी की शिकार न हो।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed