Bihar: छपरा में शराब कारोबारियों से सांठगांठ के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित, केस दर्ज कर भेजा जेल
Chhapra News: शराब कारोबारियों से सांठगांठ और अवैध वसूली के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
विस्तार
बिहार के छपरा में शराब कारोबारियों से मिलीभगत और अवैध वसूली के गंभीर आरोप में दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले की पुष्टि सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने की है।
मामला उस समय सामने आया जब मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में जब्त शराब को छोड़ने के लिए सौदेबाजी हो रही है और एक पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया गया है। सूचना मिलते ही एएसपी सदर राम पुकार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक चंद्रभान कुमार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शराब कारोबारी बाम्लीकि सिंह के दो सहयोगियों की पहचान भी कर ली है। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए।
बाम्लीकि सिंह को गिरफ्तार किया गया
एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के अनुसार छापेमारी के दौरान बाम्लीकि सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक देशी पिस्टल, तीन मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस मिला। जांच में यह तथ्य सामने आया कि प्रशिक्षु दारोगा चंद्रभान कुमार और दीपक कुमार ओझा स्कॉर्पियो में जब्त शराब छोड़ने के एवज में अवैध वसूली कर रहे थे। एएसपी सदर की जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि के बाद दोनों के खिलाफ मद्यनिषेध एवं आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: आरा में स्वागत बोर्ड चमका, लेकिन सड़कें बदहाल, पुलिस लाइन के पास गड्ढों और जलजमाव से आवागमन बेहाल
ये सब जब्त किया गया
छापेमारी टीम में एएसपी सदर-1 राम पुकार सिंह, मढ़ौरा के एएसपी-1 नरेश पासवान, गरखा, मढ़ौरा और मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त बाम्लीकि सिंह मढ़ौरा के जमालपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल, तीन मैग्जीन, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू, 9 लीटर देशी शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।