Bihar News: संविधान दिवस पर भाकपा (माले) का प्रतिरोध मार्च, लोकतंत्र व मजदूर-किसान अधिकारों की रक्षा का संकल्प
संविधान दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। इस बीच बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, महिलाएं और युवा इसमें शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर।
विस्तार
संविधान दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत सीवान में प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च ललित बस स्टैंड से शुरू होकर बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर सभा में परिवर्तित हो गया। बड़ी संख्या में मजदूर, किसान, महिलाएं और युवा इसमें शामिल हुए।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के जिला सचिव कॉमरेड हंसनाथ राम ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अंगीकृत किया गया था और 26 नवंबर 1950 को इसे लागू कर दुनिया का सबसे मजबूत लोकतांत्रिक गणराज्य स्थापित किया गया। लेकिन आज संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ठीक चार वर्ष पहले, 26 नवंबर 2020 को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर ऐतिहासिक आंदोलन शुरू किया था, जिसमें 700 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी। भारी दबाव के बाद मोदी सरकार को कानून वापस लेने पड़े, लेकिन एमएसपी पर कानून बनाने की घोषणा आज तक लागू नहीं की गई।
'पूंजीपतियों को “हायर एंड फायर” की खुली छूट दी जा रही है'
कॉमरेड हंसनाथ राम ने मजदूरों के मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि चारों लेबर कोड लागू कर 8 घंटे की मेहनत को 12 घंटे में बदला जा रहा है। यूनियन बनाने के अधिकार पर हमला हो रहा है और पूंजीपतियों को “हायर एंड फायर” की खुली छूट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें-Bihar: आरा में स्वागत बोर्ड चमका, लेकिन सड़कें बदहाल, पुलिस लाइन के पास गड्ढों और जलजमाव से आवागमन बेहाल
बिहार में बुलडोजर राज की तैयारी की जा रही
बिहार की मौजूदा स्थिति पर उन्होंने कहा कि 20 साल के शासन से त्रस्त जनता बदलाव चाहती थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने महिलाओं को 10 हजार रुपये, पेंशनधारियों को 1100 रुपये, जंगलराज का भय और एसआईआर से लेकर मतगणना तक धांधली कर फिर से सत्ता हासिल कर ली। शपथ ग्रहण के छह दिन बाद ही गृह एवं वित्त मंत्रालय नीतीश कुमार से छीनकर भाजपा ने अपने पास रख लिया है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में बुलडोजर राज की तैयारी की जा रही है, जिसकी शुरुआत नालंदा में 150 पासवान परिवारों के घर उजाड़कर की गई।
मार्च का नेतृत्व जिला सचिव कॉमरेड हंसनाथ राम, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव जयनाथ यादव, छात्र नेता विकास यादव, गौतम पांडेय, मुखिया रामजी खरवार, प्रदीप कुशवाहा, सफाई मजदूर नेता अमित साह, कालू बसफोर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।