Bihar News: एक साल से परीक्षा नहीं, छात्रों का भविष्य अधर में, एसकेजे लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स का जोरदार विरोध
मुजफ्फरपुर के एस.के.जे. लॉ कॉलेज में परीक्षा में देरी को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन कर जल्द परीक्षा कराने की मांग की।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को एस.के.जे. लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के पास जमकर नारेबाजी की और जल्द परीक्षा कराने की मांग उठाई।
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना था कि परीक्षा में लगातार हो रही देरी के कारण उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि वर्ष 2024 में नामांकन होने के बावजूद अब तक उनके सत्र की एक भी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। इस संबंध में कई बार कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर मामला टाल दिया गया।
'भविष्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा'
छात्रों का कहना है कि परीक्षा नहीं होने से उनका शैक्षणिक सत्र पिछड़ता जा रहा है और इससे उनके भविष्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र परीक्षा कराने की ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे और अधिक उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें- Patna High Court: जस्टिस संगम कुमार साहू बने पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
वहीं, पूरे मामले को लेकर एस.के.जे. लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.एन. तिवारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कॉलेज प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है और विश्वविद्यालय से अनुमति लेकर जल्द ही परीक्षा आयोजित कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कॉलेज के परीक्षा विभाग को भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

कॉलेज में छात्र छात्रा का प्रदर्शन

कॉलेज में छात्र छात्रा का प्रदर्शन
कॉलेज में छात्र छात्रा का प्रदर्शन