Bihar Accident: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच पर भीषण सड़क हादसा, बरात से लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत
Bihar News: पूर्वी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलय वत्स ने बताया कि यह मामला अज्ञात वाहन की टक्कर का है। दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
-
- 1
-
Link Copied
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारात से लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना औराई थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी अंतर्गत जनार कटौझा के पास हुई। दोनों युवक एक बाइक से बारात अटेंड कर अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान जनार कटौझा निवासी 26 वर्षीय विक्रम कुमार और 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पढ़ें; अवैध हथियारों का अंतरजिला गिरोह धराया, तीन गिरफ्तार; मधेपुरा में बड़ा खुलासा
परिजनों के अनुसार, गांव की एक बारात रामपुर हरि थाना क्षेत्र के छपरा गांव गई थी। शादी के बाद विक्रम और जितेंद्र एक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है।
पूर्वी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलय वत्स ने बताया कि यह मामला अज्ञात वाहन की टक्कर का है। दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।