{"_id":"68511d47c6a39888440d9864","slug":"muzaffarpur-news-fish-laden-van-overturns-loot-attempt-foiled-by-police-driver-injure-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarpur News: मछलियों से भरी वैन सड़क पर पलटने से मची लूट, पुलिस ने मौके से लोगों को खदेड़ा, चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarpur News: मछलियों से भरी वैन सड़क पर पलटने से मची लूट, पुलिस ने मौके से लोगों को खदेड़ा, चालक घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Tue, 17 Jun 2025 01:16 PM IST
सार
मछलियों से भरी एक वैन को पीछे की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वैन पलट गई और उसमें लदी 15 कैरेट मछलियां सड़क पर फैल गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में लेकर मछलियों को वैन में लोड करवाया और सड़क से जाम हटाया।
विज्ञापन
बिहार
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक एनएच पर सोमवार को मछलियों से भरी एक मैजिक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर मछलियां बिखर गईं, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर जुट गए और मछली लूटने की होड़ लग गई।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन में करीब 15 कैरेट मछली लदी थी, जिसे बाजार समिति से वैशाली जिले के गोरौल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मोतिहारी की ओर से आ रही एक ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। मछलियां सड़क पर बिखरने के बाद कुछ लोगों ने मौका देख मछली उठाकर भागने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजन बोले- इन लोगों ने नशे की सुई देकर मार डाला
हालांकि व्यापारी की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता के चलते बड़ी मात्रा में मछली लूटे जाने से बच गई। ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और मछली लूटने वालों को खदेड़ दिया। बाद में मछलियों को पुनः वैन में लोड करवाया गया और सड़क से जाम हटाया गया।
हादसे में वैन चालक को मामूली चोटें आई हैं। मछली व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हादसा ट्रक की टक्कर से हुआ और लोगों ने मछली लूटने का प्रयास किया लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अधिकांश मछलियां सुरक्षित बचा ली गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।