{"_id":"68c53a3399c2a82b5d071e8c","slug":"muzaffarpur-shahnawaz-hussain-slams-opposition-gst-cut-benefits-nda-confidence-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: 'GST कटौती से खुश जनता', मुजफ्फरपुर में शाहनवाज हुसैन बोले विपक्ष पर लगाया शरारत का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: 'GST कटौती से खुश जनता', मुजफ्फरपुर में शाहनवाज हुसैन बोले विपक्ष पर लगाया शरारत का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की GST कटौती से आम जनता को राहत मिली है, जिससे विपक्ष के पास सवाल ही नहीं बचा।

जेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने केंद्र सरकार की GST कटौती को आम जनता के लिए बड़ी राहत बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने GST में भारी कटौती की है, जिससे आम आदमी को सीधी राहत मिली है। वस्तुओं के दाम कम हो रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका बड़ा सकारात्मक संदेश जाएगा। शाहनवाज ने कहा कि पितृ पक्ष होने के कारण फिलहाल खरीदारी कम हो रही है, लेकिन 22 सितंबर से बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी।
वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन पीएम मोदी की मां का अपमान करने के लिए AI एडिटेड वीडियो जारी कर रहा है, जिससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति अब शरारत और गाली गलौज पर उतर आई है।
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए शाहनवाज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को खुद उनकी सहयोगी कांग्रेस भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है। रोज रोज गिड़गिड़ाने के बावजूद कांग्रेस उन्हें आगे नहीं कर रही, जिससे साफ है कि महागठबंधन में भारी फूट है। बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को समझ चुकी है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने GST में भारी कटौती की है, जिससे आम आदमी को सीधी राहत मिली है। वस्तुओं के दाम कम हो रहे हैं और आने वाले दिनों में इसका बड़ा सकारात्मक संदेश जाएगा। शाहनवाज ने कहा कि पितृ पक्ष होने के कारण फिलहाल खरीदारी कम हो रही है, लेकिन 22 सितंबर से बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन पीएम मोदी की मां का अपमान करने के लिए AI एडिटेड वीडियो जारी कर रहा है, जिससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति अब शरारत और गाली गलौज पर उतर आई है।
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए शाहनवाज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को खुद उनकी सहयोगी कांग्रेस भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है। रोज रोज गिड़गिड़ाने के बावजूद कांग्रेस उन्हें आगे नहीं कर रही, जिससे साफ है कि महागठबंधन में भारी फूट है। बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि जनता विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को समझ चुकी है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है।