{"_id":"68c4d84c65c1933a500cc23f","slug":"muzaffarpur-thanedaar-devvrat-kumar-farewell-with-flowers-and-band-baja-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: मुजफ्फरपुर में थानेदार की अनोखी विदाई, फूलों और बैंड-बाजे से हुआ सम्मान, भावुक हुए ग्रामीण और अधिकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: मुजफ्फरपुर में थानेदार की अनोखी विदाई, फूलों और बैंड-बाजे से हुआ सम्मान, भावुक हुए ग्रामीण और अधिकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,मुजफ्फरपुर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 08:05 AM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अनोखे अंदाज में विदाई दी। फूलों से सजे वाहन, तिलक और बैंड-बाजे के साथ हुए इस समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

मनियारी थाना प्रभारी की विदाई पर उमड़े ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के तत्कालीन प्रभारी देवव्रत कुमार की विदाई एक अनोखे अंदाज में हुई, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। ग्रामीणों ने न सिर्फ पुलिस वाहन को फूलों से सजाया बल्कि बैंड-बाजे के साथ थानेदार को विदा किया। इस भावुक पल को देखकर न सिर्फ ग्रामीण बल्कि खुद थानेदार भी भावुक हो गए।
ग्रामीणों ने दी अनोखी विदाई
विदाई समारोह में सैकड़ों ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि शामिल हुए। परंपराओं को तोड़ते हुए पितृ पक्ष के दौरान इस आयोजन ने सभी को चौंका दिया। लोगों ने कहा कि थानेदार हो तो ऐसा, जो हमेशा आम जनता से जुड़ा रहा।
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
"पुलिस आपकी मित्र है"
विदाई के दौरान देवव्रत कुमार ने ग्रामीणों का आभार जताया और अपील की कि पुलिस से दूरी न बनाएं। उन्होंने कहा, “पुलिस कोई गैर नहीं, आपका मित्र है। समस्या खुलकर रखेंगे तो उसका समाधान जरूर होगा।”

Trending Videos
ग्रामीणों ने दी अनोखी विदाई
विदाई समारोह में सैकड़ों ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि शामिल हुए। परंपराओं को तोड़ते हुए पितृ पक्ष के दौरान इस आयोजन ने सभी को चौंका दिया। लोगों ने कहा कि थानेदार हो तो ऐसा, जो हमेशा आम जनता से जुड़ा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
थानेदार भी हुए भावुक
अपने संबोधन में देवव्रत कुमार ने कहा कि आम आदमी से जुड़ाव ही पुलिसिंग को सफल बनाता है। उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में वे हमेशा विवादों को सुनने और समझाने के जरिए हल करने की कोशिश करते रहे। कई मामलों में दोनों पक्षों को सामने बिठाकर समझौता कराया गया, जिससे केस दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी।"पुलिस आपकी मित्र है"
विदाई के दौरान देवव्रत कुमार ने ग्रामीणों का आभार जताया और अपील की कि पुलिस से दूरी न बनाएं। उन्होंने कहा, “पुलिस कोई गैर नहीं, आपका मित्र है। समस्या खुलकर रखेंगे तो उसका समाधान जरूर होगा।”