{"_id":"6971fa11e67edc4e4f01a9e1","slug":"police-arrested-the-headman-husband-in-vaishali-news-hajipur-news-bihar-news-hindi-news-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3869239-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मारपीट करने वाला मुखिया पति गिरफ्तार, SC\/ST एक्ट के तहत दर्ज है केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मारपीट करने वाला मुखिया पति गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत दर्ज है केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मुखिया पति ने उससे रिश्वत की मांग की। जब पीड़ित ने मुखिया पति को रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो मुखिया पति, उसके बेटे और पंचायत के रोजगार सेवक ने उसके साथ मारपीट की।
मुखिया पति गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नया गांव पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति सुनील कुमार महतो को पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी के तहत गिरफ्तार किया है। मुखिया पति पर आरोप है कि उसने गांव के एक व्यक्ति को आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।
Trending Videos
मुखिया के घर पर हुई मारपीट: पीड़ित
गिरफ्तार किए गए मुखिया सुनील महतो पुत्र विजय महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। यह जानकारी एससी-एसटी थाना अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि देसरी थाना के नया गांव सैनी पोखर निवासी वकील राम के पुत्र चंदन कुमार ने मुखिया पति के विरुद्ध एससी-एसटी थाना में बीते 18 फरवरी 2025 को प्राथमिकी कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि नयागांव पश्चिमी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रभारी आवास सहायक ने मुझे मुखिया रीता देवी के घर पर आवास योजना में नाम जोड़ने हेतु बुलाने पर मैं मुखिया के घर नयागांव पश्चिमी गया। वहां पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार ने मुझसे आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए दो हजार रुपए की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिश्वत देने से किया इनकार तो मिली जान से मारने की धमकी
इस पर मैंने उन्हें रिश्वत देने से इनकार कर दिया। जिस पर चंदन कुमार पिता सुनील महतो एवं सुनील महतो पिता विजय महतो, संजय कुमार मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। सभी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा कि मन काफी बढ़ गया है अब पांच हजार रूपया रंगदारी में देगा तब तुम्हारा आवास योजना में नाम जुड़ेगा। इसका जब मैंने विरोध किया तो तीनों ने मुझे धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और मुझे पीटा। इस दौरान चंदन कुमार ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर कनपटी पर सटा कर बोला कि नेता बनता है, जब तक रंगदारी में रुपया नहीं देगा तब तक नाम नहीं जुटेगा।
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में तैनात सेना से रिटायर चालकों को मिला एक साल का सेवा विस्तार, मानदेय भी पांच हजार बढ़ा
मुखिया पति ने की जान से मारने की कोशिश
इस दौरान सुनील महतो मेरे गर्दन में गमछा लगा कर जान मारने की नियत से कसने लगा। घिघियाने पर कुछ राहगीरों के बीच बचाव से गमछा छोड़ा और मुझे पिलर में बांध कर रखा। जानकारी होने पर मेरे घर के लोग आए तब सुनील महतो ने मुझे जमीन पर थूक चटवाया और मोबाइल छीन लिया तथा पॉकेट से संजय कुमार ने पांच सौ रुपए छीन कर भगा दिया।