सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Husband of village head arrested for assault over adding names to scheme case registered under SC/ST Act Bihar

Bihar: आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मारपीट करने वाला मुखिया पति गिरफ्तार, SC/ST एक्ट के तहत दर्ज है केस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 05:19 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर मुखिया पति ने उससे रिश्वत की मांग की। जब पीड़ित ने मुखिया पति को रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो मुखिया पति, उसके बेटे और पंचायत के रोजगार सेवक ने उसके साथ मारपीट की। 

Husband of village head arrested for assault over adding names to scheme case registered under SC/ST Act Bihar
मुखिया पति गिरफ्तार
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नया गांव पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति सुनील कुमार महतो को पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी के तहत गिरफ्तार किया है। मुखिया पति पर आरोप है कि उसने गांव के एक व्यक्ति को आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर  घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ ही उसे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।

Trending Videos

 
मुखिया के घर पर हुई मारपीट: पीड़ित
गिरफ्तार किए गए मुखिया सुनील महतो पुत्र विजय महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। यह जानकारी एससी-एसटी थाना अध्यक्ष ने दी। उन्होंने बताया कि देसरी थाना के नया गांव सैनी पोखर निवासी वकील राम के पुत्र चंदन कुमार ने मुखिया पति के विरुद्ध एससी-एसटी थाना में बीते 18 फरवरी 2025 को प्राथमिकी कराई थी। प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि नयागांव पश्चिमी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रभारी आवास सहायक ने मुझे मुखिया रीता देवी के घर पर आवास योजना में नाम जोड़ने हेतु बुलाने पर मैं मुखिया के घर नयागांव पश्चिमी गया। वहां पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार ने मुझसे आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए दो हजार रुपए की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिश्वत देने से किया इनकार तो मिली जान से मारने की धमकी
इस पर मैंने उन्हें रिश्वत देने से इनकार कर दिया। जिस पर चंदन कुमार पिता सुनील महतो एवं सुनील महतो पिता विजय महतो, संजय कुमार मेरे साथ गाली गलौज करने लगे। सभी ने जातिसूचक शब्द कहते हुए कहा कि मन काफी बढ़ गया है अब पांच हजार रूपया रंगदारी में देगा तब तुम्हारा आवास योजना में नाम जुड़ेगा। इसका जब मैंने विरोध किया तो तीनों ने मुझे धक्का देकर जमीन पर पटक दिया और मुझे पीटा। इस दौरान चंदन कुमार ने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर कनपटी पर सटा कर बोला कि नेता बनता है, जब तक रंगदारी में रुपया नहीं देगा तब तक नाम नहीं जुटेगा।

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस में तैनात सेना से रिटायर चालकों को मिला एक साल का सेवा विस्तार, मानदेय भी पांच हजार बढ़ा
 
मुखिया पति ने की जान से मारने की कोशिश
इस दौरान सुनील महतो मेरे गर्दन में गमछा लगा कर जान मारने की नियत से कसने लगा। घिघियाने पर कुछ राहगीरों के बीच बचाव से गमछा छोड़ा और मुझे पिलर में बांध कर रखा। जानकारी होने पर मेरे घर के लोग आए तब सुनील महतो ने मुझे जमीन पर थूक चटवाया और मोबाइल छीन लिया तथा पॉकेट से संजय कुमार ने पांच सौ रुपए छीन कर भगा दिया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed