खुशखबरी: जोगबनी और दानापुर के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, यात्रियों को 15 सितंबर से मिलेगी सुविधा
Railway News: नई वंदे भारत एक्सप्रेस फारबिसगंज-अररिया कोर्ट-पूर्णिया-दौरम मधेपुरा-सहरसा-खगड़िया-हसनपुर रोड-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग से चलेगी। क्या है इसकी टाइमिंग पढ़ें पूरी खबर।

विस्तार
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोगबनी और दानापुर के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जा रहा है। यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस फारबिसगंज-अररिया कोर्ट-पूर्णिया-दौरम मधेपुरा-सहरसा-खगड़िया-हसनपुर रोड-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मार्ग से चलेगी।

गाड़ी संख्या 02631 फारबिसगंज-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में 15 सितंबर 2025 को फारबिसगंज से 15.30 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी क्रमशः अररिया कोर्ट 15.55 बजे, पूर्णिया 16.50 बजे, बनमनखी 17.26 बजे, दौरम मधेपुरा 17.53 बजे, सहरसा 18.20 बजे, खगड़िया 19.13 बजे, सलौना 19.36 बजे, हसनपुर रोड 19.51 बजे, समस्तीपुर 20.26 बजे, मुजफ्फरपुर 21.05 बजे, हाजीपुर 21.50 बजे रूकते हुए 23.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।
पढ़ें: सायरंग-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस 19 सितंबर से नियमित परिचालन में, बिहार के इन स्टेशनों पर ठहराव
नियमित परिचालन 17 सितंबर 2025 से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 26302 दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस दानापुर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार को छोड़कर) 17.10 बजे रवाना होगी और क्रमशः हाजीपुर 18.05 बजे, मुजफ्फरपुर 18.50 बजे, समस्तीपुर 19.43 बजे, हसनपुर रोड 20.23 बजे, सलौना 20.38 बजे, खगड़िया 21.00 बजे, सहरसा 21.55 बजे, दौरम मधेपुरा 22.23 बजे, बनमनखी 23.00 बजे, पूर्णिया 23.40 बजे, अगले दिन अररिया कोर्ट 00.18 बजे, फारबिसगंज 00.48 बजे रूकते हुए 01.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 26301 जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर 2025 से जोगबनी से 03.25 बजे रवाना होगी और क्रमशः फारबिसगंज 03.35 बजे, अररिया कोर्ट 04.00 बजे, पूर्णिया 04.50 बजे, बनमनखी 05.26 बजे, दौरम मधेपुरा 05.53 बजे, सहरसा 06.20 बजे, खगड़िया 07.13 बजे, सलौना 07.33 बजे, हसनपुर रोड 07.48 बजे, समस्तीपुर 08.23 बजे, मुजफ्फरपुर 09.00 बजे, हाजीपुर 09.45 बजे रूकते हुए 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।