{"_id":"6912023c3a4a7e0ce504ab28","slug":"rjd-candidate-in-motihari-accused-of-distributing-money-fir-registered-in-two-cases-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: मोतिहारी में राजद प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप, नगदी बरामद; दो मामलों में एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: मोतिहारी में राजद प्रत्याशी पर पैसा बांटने का आरोप, नगदी बरामद; दो मामलों में एफआईआर दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 10 Nov 2025 08:48 PM IST
सार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले हरसिद्धि और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्रों से राजद प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप लगे हैं। जिला प्रशासन ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
मतदान से पहले राजद प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के द्वारा पैसा बांटने का वीडियो आया सामने।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है। मतदान से पहले कुछ घंटे शेष रहते ही कई जगहों से प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने के वीडियो सामने आए हैं।
पूरा मामला मोतिहारी जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां राजद प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वे मतदाताओं के बीच पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरसिद्धि थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
साढ़े छह लाख रुपये नकद बरामद
वहीं, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थकों के पास से कुल साढ़े छह लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इनमें सबा खान के घर से तीन लाख रुपये और राजद का स्टीकर, जबकि कांग्रेस नेता हरि सिंह के घर से तीन लाख ग्यारह हजार रुपये, साथ ही रुपये लेने वालों के नाम और नंबर भी मिले हैं। इस मामले में नगर थाना और छतौनी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे; आठ लोगों की मौत और सात घायल
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन, नकद वितरण या अवैध गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पूरा मामला मोतिहारी जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां राजद प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राम का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वे मतदाताओं के बीच पैसे बांटते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरसिद्धि थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साढ़े छह लाख रुपये नकद बरामद
वहीं, मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र से भी बड़ी कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता के समर्थकों के पास से कुल साढ़े छह लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इनमें सबा खान के घर से तीन लाख रुपये और राजद का स्टीकर, जबकि कांग्रेस नेता हरि सिंह के घर से तीन लाख ग्यारह हजार रुपये, साथ ही रुपये लेने वालों के नाम और नंबर भी मिले हैं। इस मामले में नगर थाना और छतौनी थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, वाहनों के उड़े परखच्चे; आठ लोगों की मौत और सात घायल
प्रशासन पूरी तरह सतर्क
इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन, नकद वितरण या अवैध गतिविधि पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।