सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Uncontrollable bike collides with tree in Riga; 2 persons of Sheohar died in accident, 1 seriously injured

Bihar News: रीगा में बेकाबू बाइक पेड़ से टकराई; भीषण हादसे में शिवहर के दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतामढ़ी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Sitamarhi News: रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में शिवहर के दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल शख्स को एसकेएमसीएच रेफर किया गया।

Uncontrollable bike collides with tree in Riga; 2 persons of Sheohar died in accident, 1 seriously injured
घटनास्थल पर लगी लोगो की भीड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। रीगा थाना क्षेत्र के सिंघोरवा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में शिवहर जिले के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

Trending Videos

 
एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे आम के बगीचे
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान शिवहर नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर–11 शंकर चौक निवासी 31 वर्षीय श्री भगवान पासवान और 50 वर्षीय पुकार राय के रूप में हुई है। हादसे में 62 वर्षीय होरिल राय गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जो शिवहर के ही निवासी बताए जा रहे हैं। बताया गया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघोरवा गांव स्थित एक आम के बगीचे में दवा का छिड़काव करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पेड़ से टकराने के बाद गड्ढे में गिरे तीनों सवार
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सवार उछलकर सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर पड़े। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही श्री भगवान पासवान और पुकार राय की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रीगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पढ़ें- Bihar News: छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव, छह पुलिसकर्मी घायल; यह 24 घंटे में दूसरा हमला
 
घायल को सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच किया गया रेफर
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल होरिल राय को पहले सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एसकेएमसीएच, रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
 
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना की सूचना जैसे ही शिवहर के शंकर चौक पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विशेष रूप से श्री भगवान पासवान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके चार पुत्रियां और एक दूधमुंहा बच्चा है, जिनके भविष्य को लेकर परिजन गहरे सदमे में हैं। हर आंख नम है और लोग इस दर्दनाक हादसे को याद कर स्तब्ध हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed