Virat Ramayan Mandir: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के स्थापना दिवस समारोह में कैसे जाएंगे? देख लें रूट मैप
Bihar: मोतिहारी के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रैफिक रूट, पार्किंग प्लान जारी किया गया है तथा भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
विस्तार
मोतिहारी में विराट रामायण मंदिर परिसर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट और पार्किंग प्लान जारी किया है।
मोतिहारी के केसरिया और कल्याणपुर के बीच कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में कल विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
पढे़ं; सीवान में गोलीबारी से सनसनी, बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियां घायल; पैरों में लगी गोली
मोतिहारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जाम की स्थिति से बचने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर सात प्रमुख ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। कार्यक्रम स्थल तक सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक टीमों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।
मुजफ्फरपुर से आने वाले श्रद्धालु
मुजफ्फरपुर से चकिया पहुंचें, वहां से केसरिया रूट पर लगभग 9 किलोमीटर आगे बढ़ने पर कैथवलिया स्थित मंदिर परिसर पहुंच सकते हैं।
गोपालगंज से आने वाले श्रद्धालु
गोपालगंज से खजुरिया चौक पहुंचकर केसरिया मार्ग से राजपुर होते हुए कैथवलिया मंदिर परिसर पहुंचा जा सकता है। खजुरिया से यह दूरी लगभग 15 किलोमीटर है।
मोतिहारी जिला मुख्यालय से आने वाले श्रद्धालु
-
मोतिहारी से पिपराकोठी–कोटवा–भोपतपुर होते हुए राजपुर के रास्ते कैथवलिया मंदिर पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है।
-
मोतिहारी से पिपराकोठी–पिपरा रेलवे स्टेशन–कल्याणपुर होते हुए कैथवलिया पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है।
-
मोतिहारी से चकिया होते हुए कैथवलिया मंदिर परिसर पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है।