सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   tallest shivling in bihar virat ramayan mandir location route map for 17 january 2025 bihar news

Virat Ramayan Mandir: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के स्थापना दिवस समारोह में कैसे जाएंगे? देख लें रूट मैप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोतिहारी Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो Updated Fri, 16 Jan 2026 03:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मोतिहारी के कैथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ट्रैफिक रूट, पार्किंग प्लान जारी किया गया है तथा भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।

tallest shivling in bihar virat ramayan mandir location route map for 17 january 2025 bihar news
कार्यक्रम स्थल का रूट चार्ट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोतिहारी में विराट रामायण मंदिर परिसर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक रूट और पार्किंग प्लान जारी किया है।

Trending Videos

मोतिहारी के केसरिया और कल्याणपुर के बीच कैथवलिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में कल विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था की है। कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं; सीवान में गोलीबारी से सनसनी, बसंतपुर थाना क्षेत्र में दो बच्चियां घायल; पैरों में लगी गोली

मोतिहारी पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जाम की स्थिति से बचने और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर सात प्रमुख ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। कार्यक्रम स्थल तक सुचारु आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक टीमों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, जिससे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।

मुजफ्फरपुर से आने वाले श्रद्धालु
मुजफ्फरपुर से चकिया पहुंचें, वहां से केसरिया रूट पर लगभग 9 किलोमीटर आगे बढ़ने पर कैथवलिया स्थित मंदिर परिसर पहुंच सकते हैं।

गोपालगंज से आने वाले श्रद्धालु
गोपालगंज से खजुरिया चौक पहुंचकर केसरिया मार्ग से राजपुर होते हुए कैथवलिया मंदिर परिसर पहुंचा जा सकता है। खजुरिया से यह दूरी लगभग 15 किलोमीटर है।

मोतिहारी जिला मुख्यालय से आने वाले श्रद्धालु

  1. मोतिहारी से पिपराकोठी–कोटवा–भोपतपुर होते हुए राजपुर के रास्ते कैथवलिया मंदिर पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है।

  2. मोतिहारी से पिपराकोठी–पिपरा रेलवे स्टेशन–कल्याणपुर होते हुए कैथवलिया पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 45 किलोमीटर है।

  3. मोतिहारी से चकिया होते हुए कैथवलिया मंदिर परिसर पहुंचा जा सकता है। इस मार्ग की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed