{"_id":"68d15ab98d9af4dbf40f7751","slug":"train-accident-in-bettiah-death-of-sanoj-kumar-kushwaha-21-causes-chaos-in-family-and-village-2025-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : रेल पुल पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार; गांव में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : रेल पुल पर ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार; गांव में पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंपारण
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 22 Sep 2025 07:48 PM IST
सार
West Champaran News : बेतिया के नकछेद बहुअरवा गांव में नौखनिया नदी रेल पुल पर रक्सौल-नरकटियागंज जा रही सवारी ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय होनहार युवक सनोज कुमार कुशवाहा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
विज्ञापन
ट्रेन हादसे में युवक की दर्दनाक मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंपारण के बेतिया नौखनिया नदी रेल पुल पर रक्सौल-नरकटियागंज जा रही सवारी ट्रेन की चपेट में आने से मैनाटाड़ प्रखंड के नकछेद बहुअरवा गांव के युवक सनोज कुमार कुशवाहा (21 वर्ष) की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते पूरा गांव मातम में डूब गया। सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों ने रेल पटरी पर खून से लथपथ शव देखा और किसी ने दौड़कर गांव में सूचना दी। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए। चारों तरफ सनोज की मौत की खबर से सन्नाटा और सिसकियों का माहौल बन गया।
ये भी पढ़ें- Bihar News : अडानी समूह को 1 रुपये प्रति एकड़ जमीन देने के खिलाफ माले का प्रदर्शन, लीज रद्द करने की उठी मांग
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। घर में कोहराम का आलम था। मां मीरा देवी बेटे का चेहरा देखते ही चीत्कार मारकर गिर पड़ीं। पिता बंगाली कुशवाहा बदहवासी में बार-बार बेहोश होते और होश में आते ही चिल्लाने लगते।
ये भी पढ़ें- Bihar : छेड़खानी के आरोप में युवकों को दी क्रूर सजा, अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, फिर जूतों की माला पहनाई
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bihar News : अडानी समूह को 1 रुपये प्रति एकड़ जमीन देने के खिलाफ माले का प्रदर्शन, लीज रद्द करने की उठी मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। घर में कोहराम का आलम था। मां मीरा देवी बेटे का चेहरा देखते ही चीत्कार मारकर गिर पड़ीं। पिता बंगाली कुशवाहा बदहवासी में बार-बार बेहोश होते और होश में आते ही चिल्लाने लगते।
ये भी पढ़ें- Bihar : छेड़खानी के आरोप में युवकों को दी क्रूर सजा, अर्धनग्न कर रस्सी से बांधकर पीटा, फिर जूतों की माला पहनाई