{"_id":"6683d9bf617e19cc1d023e60","slug":"neet-2024-rjd-student-took-to-the-streets-patna-police-stopped-him-from-going-to-raj-bhawan-neet-exam-2024-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NEET: सड़क पर उतरे छात्र राजद के कार्यकर्ता, राजभवन जाने से पुलिस ने रोका; नीट की परीक्षा फिर से कराने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NEET: सड़क पर उतरे छात्र राजद के कार्यकर्ता, राजभवन जाने से पुलिस ने रोका; नीट की परीक्षा फिर से कराने की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 02 Jul 2024 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
छात्र राजद के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए। नीट का पेपर लीक हुआ है। ईओयू की जांच में भी यह स्पष्ट हो चुका है। डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

छात्र राजद के कार्यकर्ताओं का घेराव किया गया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नीट यूजी की परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आज राज भवन मार्च निकाला। राजद कार्यालय से कार्यकर्ताओं राजभवन की ओर जा रहे थे। आयकर गोलंबर पर पहुंचते ही पटना पुलिस ने छात्र राजद के कार्यकर्ताओं को रोक लिया। पुलिस ने बैरिकैडिंग कर दिया। इसके बाद छात्र राजद के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। उनका कहना है कि नीट परीक्षा को दोबारा आयोजित किया जाए। नीट का पेपर लीक हुआ है। ईओयू की जांच में भी यह स्पष्ट हो चुका है। डॉक्टर बनने की चाह रखने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। आर्थिक अपराध इकाई की ओर से पेपर लीक होने के सबूत भी दिए गए लेकिन अब तक नीट की परीक्षा कैंसिल नहीं हुई है।


सुरक्षा कर्मियों ने छात्र राजद के कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
- फोटो : अमर उजाला
नीट पेपर लीक में जो भी दोषी पाए गए हैं, उनपर कार्रवाई हो
छात्र नेत्री प्रिया ने कहा कि नीट पेपर लीक में जो भी दोषी पाए गए हैं, उन पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई हो। ईओयू ने पर्याप्त सबूत केंद्र सरकार को उपलब्ध करवा दिया है। इसलिए हमलोगों की मांग हैं कि केंद्र सरकार नीट परीक्षा को कैंसिल कर फिर से परीक्षा का आयोजन करवाएं। छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर हमलोग खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे
इधर, हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने समझाने की कोशिश काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। स्थानीय कोतवाली थाने की पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
छात्र नेत्री प्रिया ने कहा कि नीट पेपर लीक में जो भी दोषी पाए गए हैं, उन पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई हो। ईओयू ने पर्याप्त सबूत केंद्र सरकार को उपलब्ध करवा दिया है। इसलिए हमलोगों की मांग हैं कि केंद्र सरकार नीट परीक्षा को कैंसिल कर फिर से परीक्षा का आयोजन करवाएं। छात्रों के भविष्य के साथ किसी भी कीमत पर हमलोग खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
सिटी मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे
इधर, हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने समझाने की कोशिश काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें। स्थानीय कोतवाली थाने की पुलिस, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट समेत दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।