{"_id":"6976d64f333de33f43023d9c","slug":"barh-salimpur-minor-girl-assault-case-accused-cousin-arrest-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : पटना में फिर बड़ा कांड; तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी नाबालिग चचेरे भाई को पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : पटना में फिर बड़ा कांड; तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी नाबालिग चचेरे भाई को पुलिस ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना / बाढ़
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Mon, 26 Jan 2026 08:34 AM IST
विज्ञापन
सार
पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक बेहद छोटी बच्ची के साथ हुए अपराध के बाद लोगों में गुस्सा और चिंता का माहौल है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत एक गांव से बेहद गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां तीन वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप उसके ही नाबालिग चचेरे भाई पर लगा है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और सनसनी का माहौल है। स्थानीय नेता सूरज कुमार बंटी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित बच्ची घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान उसका नाबालिग चचेरा भाई उसे पास ही स्थित एक धर्मशाला में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया और मारपीट भी की गई। घटना के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
मामले की सूचना मिलने के बाद सालिमपुर थाने की महिला पुलिस रात करीब नौ बजे बच्ची को प्राइवेट वाहन से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, सालिमपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय बच्ची के साथ उसके नाबालिग चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Trending Videos
मामले की सूचना मिलने के बाद सालिमपुर थाने की महिला पुलिस रात करीब नौ बजे बच्ची को प्राइवेट वाहन से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच के बाद बच्ची को घर भेज दिया गया है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, सालिमपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपी नाबालिग चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें- भारी पड़ा भरोसा: दोस्त का अपहरण कर मांगी पांच लाख रुपये फिरौती, मारा-पीटा भी; नौकरी लगवाने के नाम पर बुलाया था
ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि तीन वर्षीय बच्ची के साथ उसके नाबालिग चचेरे भाई द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।