सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bhojpur News: After ED's clampdown on Lalu family, CBI summons RJD MLA Kiran Yadav

Bihar News: लालू परिवार पर ईडी का शिकंजा, करीबी राजद विधायक को सीबीआई का समन; कौन हैं यह किरण यादव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोजपुर Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 20 Jan 2024 04:06 PM IST
सार

Bhojpur Hindi News: राजद प्रमुख लालू यादव अपने परिवार समेत ईडी के शिकंजे में हैं। इसी बीच लालू के बेहद करीबी नेता और उनकी पार्टी की विधायक को सीबीआई ने समन थमाया है। हालांकि छापेमारी के दौरान दोनों पति-पत्नी अपने आवास नहीं मिले। जानें पूरा मामला...।

विज्ञापन
Bhojpur News: After ED's clampdown on Lalu family, CBI summons RJD MLA Kiran Yadav
सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने समन सौंपा है - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में इन दिनों मचे सियासी घमासान के बीच भोजपुर जिले के आरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में से एक आरजेडी के संदेश विधायक किरण देवी के आवास पर शनिवार को सीबीआई की टीम पहुंची। इस दौरान सीबीआई की टीम ने राजद विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ समन जारी कर नोटिस थमाया है।

Trending Videos

 
आवास पर विधायक और उनके पति नहीं मिले
सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि बालू से कमाई अकूत संपत्ति के मामले में सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली से आरा पहुंची है। जहां सीबीआई ने राजद विधायक किरण देवी और उनके परिवार से पूछताछ के सिलसिले में समन का यह नोटिस दिया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि जिस समय सीबीआई की टीम राजद विधायक किरण देवी के आरा स्थित अगिआंव बाजार आवास पर पहुंची, तब वहां न ही विधायक किरण देवी मौजूद थी और न ही उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
सीबीआई ने पहले भी की थी छापेमारी
गौरतलब है कि राजद विधायक किरण देवी के आवास पर सीबीआई की टीम दूसरी बार पहुंची है। इससे पहले 16 मई 2023 को राजद विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास सहित कई ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। राजद विधायक किरण देवी के पति बालू के एक बड़े कारोबारी मानें जाते हैं। उनका व्यवसाय आरा से लेकर पटना तक फैला हुआ है। विधायक किरण देवी के पति अरुण यादव संदेश विधानसभा से पूर्व विधायक रह चुके हैं। उन पर एक गंभीर मामला दर्ज हुआ था और उस दौरान अरुण यादव जेल भी गए थे। उस दरमियान अरुण यादव ने अपनी पत्नी किरण देवी को संदेश विधानसभा से बतौर राजद की टिकट पर चुनाव लड़वाया था और उस चुनाव में उनकी जीत हुई। फिलहाल किरण देवी संदेश विधानसभा से राजद की विधायक हैं, जबकि राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव पर लगे गंभीर आरोप को न्यायालय ने क्लीन चिट दे दी है।
 
लालू परिवार के बेहद करीबी हैं विधायक किरण और उनके पति
राजद विधायक किरण देवी और उनके पति अरुण कुमार यादव लालू प्रसाद यादव के परिवार के बेहद करीबी नेताओं में से एक हैं। हाल-फिलहाल में अरुण यादव के पिता के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। बहरहाल, सीबीआई के द्वारा राजद विधायक किरण देवी के आवास पर समन लेकर पहुंचने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और लोग तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed