{"_id":"6921b8d8ac1605c9c10da402","slug":"bihar-cabinet-minister-ashok-choudhary-takes-charge-of-the-rural-works-department-bihar-news-jdu-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Cabinet: मंत्री अशोक चौधरी ने संभाली ग्रामीण कार्य विभाग की कमान, कहा- सड़कों का दोहरीकरण जरूरी है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Cabinet: मंत्री अशोक चौधरी ने संभाली ग्रामीण कार्य विभाग की कमान, कहा- सड़कों का दोहरीकरण जरूरी है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sat, 22 Nov 2025 06:51 PM IST
सार
Bihar News: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ग्रामीण सड़कों को सशक्त बनाना, उन्हें आर्थिक समृद्धि की रफ्तार से जोड़ना और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए स्थायी व गुणवत्तापूर्ण अवसंरचना विकसित करना ही हमारा पहला उद्देश्य है। इन्हीं उद्देश्यों के साथ विभाग आगे बढ़ेगा।
विज्ञापन
मंत्री अशोक चौधरी ने संभाला ग्रामीण कार्य विभाग का प्रभार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबियों से एक मंत्री अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग की कमान संभाल ली है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों का तीव्र विकास और गांवों तक विकास योजनाओं की समयबद्ध पहुंच सुनिश्चित करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र बिहार की आर्थिक प्रगति का आधार है, इसलिए सड़कों, पुल–पुलियों और नई कनेक्टिविटी योजनाओं का निर्माण विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है।
Trending Videos
'हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे'
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हुई। सात वर्ष का मेंटेनेंस पॉलिसी, बारहमासी सड़क निर्माण और नए टोलों की कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं हमने चुनाव से पूर्व अधिकतम स्थानों पर शुरू करने का प्रयास किया। मंत्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष बिहार में लंबे समय तक हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका, जिससे प्रगति प्रभावित हुई। अब हमारी चुनौती इन सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में धरातल पर उतारने की है, और हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, कहा- खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली होगी
'दोहरीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी'
आगे की कार्ययोजना पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक फ्लो को देखते हुए कई स्थानों पर सिंगल लेन सड़कों का दोहरीकरण आवश्यक हो गया है। विशेषकर जिले से ब्लॉक तथा ब्लॉक से पंचायत मुख्यालय तक जाने वाली सड़कों पर। नए वित्तीय वर्ष की योजनाओं का चयन और दोहरीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।