Bihar Election: अरविंद केजरीवाल के पार्टी ने जारी की अपनी चौथी सूची, अब इन 12 विधानसभा में उम्मीदवार उतारे
Bihar Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी बिहार मैं अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने दीपावली पर अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। जानिए किसे-कहां से उम्मीदवार बनाया गया है?

विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) बिहार ने आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, सह प्रभारी अभिनव राय और प्रभारी अजय यादव के हस्ताक्षर हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बिहार की जनता के मुद्दों और विकास को लेकर पार्टी गंभीर है और चुनाव मैदान में मजबूती से उतरेगी।

जारी सूची के अनुसार, मधुबन विधानसभा सीट से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी से रानी देवी, खजौली से आशा सिंह, फुलपरास से गोरीशंकर, सुपौल से बृज भूषण (नवीन), अमौर से एमडी. मुन्ताजिर आलम, पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुंबा से शरवन गुइया, गुरुआ से सचितानंद श्याम, गया टाउन से अनिल कुमार, सिकंदरा से राहुल राणा और जमुई से रामाशीष यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।