सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar election: BJP leader RK Singh appeals not to vote for these NDA and Grand Alliance candidates

Bihar: भाजपा के आरके सिंह ने सम्राट, अनंत समेत इन प्रत्याशियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- इन्हें वोट न दें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आरा Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 20 Oct 2025 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Assembly Election: चुनाव से पहले आरके सिंह ने कहा है कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें। चाहे वह आपकी जाति या समुदाय का ही क्यों न हो।

Bihar election: BJP leader RK Singh appeals not to vote for these NDA and Grand Alliance candidates
भाजपा नेता आरके सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति के गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दीपावली पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह के बड़े बयान ने अपने ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कुछ प्रत्याशियों को वोट नहीं देने की अपील की है।हालांकि, उनकी लिस्ट में महागठबंधन के भी कुछ प्रत्याशी हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा एनडीए प्रत्याशियों को लेकर की गई अपील को लेकर हो रही है। आरके सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों पर निशाना साधा है। 
Trending Videos

 

आरके सिंह ने अपने वीडियो में सबसे पहले तो बिहारवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं थी। उसके बाद बिहारवासियों से वोट के लिए अपील किया। उन्होंने कहा कि इस दीपावली पर जब हम अपने घरों को रोशनी से भर रहे हैं, तब यह भी याद रखें कि अब समय आ गया है अपने राज्य और परिवार के भविष्य को रोशन करने का। आपका एक वोट न सिर्फ बिहार का, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य का भी फैसला करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें

आरके सिंह ने कहा है कि मैं आपसे निवेदन करता हूं कि किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि या भ्रष्ट व्यक्ति को वोट न दें। चाहे वह आपकी जाति या समुदाय का ही क्यों न हो। जो लोग ऐसे व्यक्ति को वोट करते है उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। यदि हम अपराधियों को चुनेंगे तो बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम रहेगा, और विकास का सपना कभी पूरा नहीं होगा। बिहार कभी विकास नहीं करेगा। 


अनंत सिंह को वोट न देने की अपील

कुछ उदाहरण देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोकामा से एनडीए ने अनंत सिंह को टिकट दिया है। अनंत सिंह पर इनपर हत्या, नरसंहार तथा अपहरण जैसे गंभीर आरोप रहे है। जब मैं 1985 में पटना का जिलाधिकारी था तो यह व्यक्ति अपने भाई दिलीप सिंह और विवेका सिंह के साथ अनुमंडल के सामने उपद्रव कर रहा था तो मैं पटना से वहां पहुंच कर उनको पीट कर भगाया था।  


सूरजभान सिंह के बारे में ऐसा कहा

वहीं मोकामा से ही राजद प्रत्याशी सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी चुनावी मैदान में हैं। सूरजभान सिंह खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है। इसलिए अपनी पत्नी के माध्यम से खड़े है। इनपर दो से तीन राज्यों में हत्या का आरोप है। जब मैं बिहार का गृह सचिव था तो यह बिहार का नंबर वन डॉन था। मैंने नालंदा के तत्कलिन आरक्षी अधीक्षक को किसी भी परिस्थिति में इनको गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।


जदयू प्रत्याशी को भी वोट न देने की अपील

वहीं नवादा से पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी जदयू की प्रत्याशी हैं। राजबल्लभ यादव बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिये पॉक्सो एक्ट के आरोपी है और खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है। तो अपनी पत्नी विभा देवी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे है। सुनते है की पार्टी के कुछ लोगों ने गयाजी के मंच पर प्रधानमंत्री जी को अँधेरे में रख कर राजबल्लभ यादव की पत्नी का माल्यापर्ण उनसे करा दिया। यह बहुत शर्मनाक बात है।


सम्राट चौधरी पर ही बोला हमला

इसके साथ ही आरके सिंह ने कहा कि रघुनाथपुर से आरजेडी प्रत्याशी शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा हैं। शाहबुद्दीन एक दुर्दांत अपराधी थे। जिनपर हत्या के कई आरोप थे। उसने बाद तारापुर से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी हैं इनपर हत्या का आरोप और उम्र के सर्टिफिकेट फोर्जरी कर के बेल पर बाहर होने का आरोप एक पार्टी ने खुलेआम लगाया जिसका जवाब आज तक नहीं दे सके है। 


भगवान कुशवाहा को बताया नरसंहार का आरोपी 

वहीं आरके सिंह ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर से एनडीए प्रत्याशी भगवन सिंह कुशवाहा हैं। ये इचरी में सात व्यक्तियों के नरसंहार के आरोपी रहे है। सन्देश से एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह हैं ये एक बालू माफिया हैं जो अभी हाल में ही जेल से छूटे है। ईडी की रेड के बाद 10 महीने जेल में थे। इसके साथ ही भोजपुर जिले के सन्देश से आरजेडी प्रत्याशी अरुण यादव के बेटे दीपु है। अरुण यादव पॉक्सो एक्ट के आरोपी है। अंतः खुद चुनाव नहीं लड़ सकते है। इस लिए बेटे को लड़ा रहे हैं। आरके सिंह ने अंत में कहा अपराधी और भ्रष्ट नेता जनता का खून चूस रहे हैं। उन्हें भगा कर ही हम अपने बिहार को रौशन कर सकते है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed