सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Election: Upendra Kushwaha apologizes to party workers, says calm down your anger: NDA seat sharing

Bihar Election: सीट बंटवारे पर कुशवाहा ने शायराना अंदाज में जताई नाराजगी, कहा- आज बादलों ने फिर साजिश की है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 13 Oct 2025 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 24 सीटें मांगी थी। लेकिन, उन्हें भी जीतन राम मांझी की पार्टी की तरह छह सीटें दी गई। इससे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कई नेता विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। एनडीए में सीट बंटवारे के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा का बयान सामने आया है। 

Bihar Election: Upendra Kushwaha apologizes to party workers, says calm down your anger: NDA seat sharing
उपेन्द्र कुशवाहा की सीटें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनकी बातों से स्पष्ट लग रहा था कि गठबंधन में छह सीटें मिलने के बाद वह खुश नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से पहले क्षमा मांगी है। इसके बाद कहा कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा। इतना ही नहीं इस पोस्ट के बाद कुशवाहा ने शायराना अंदाज में एनडीए गठबंधन से अपनी नाराजगी भी जताई है। कहा कि आज बादलों ने फिर साजिश की है। जहां मेरा घर था, वहीं बारिश भी की है। कुशवाह ने सीट बंटवारे का फैसला लेने वाले को संदेश देते हुए लिखा कि अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाना बसाने की। अब कुशवाहा के इन पंक्तियों की चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। 



मेरी एवं पार्टी की विवशता समझिए
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीट बंटवारे की घोषणा के बाद कई घरों में खाना नहीं बना होगा। लेकिन, आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे। किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं। हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही। 
विज्ञापन
विज्ञापन

आज दिल्ली में राहुल-तेजस्वी की मीटिंग, NDA में सीटों का हुआ बंटवारा; पढ़ें हर अपडेट

इस बार रालोमो को एनडीए ने छह सीटें दी हैं
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ने पिछली बार एनडीए होकर एनडीए के खिलाफ 99 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे थे। नतीजतन एक भी खाता भी नहीं खुल पाया था। इस बार उनकी पार्टी को एनडीए ने छह सीटें दी हैं, जिसमें सासाराम, उजियारपुर, दिनारा, मधुबनी, बाजपट्टी और महुआ की सीटें शामिल हैं। जीतन राम मांझी की तरह उपेन्द्र कुशवाहा भी 24 सीटों की दावेदारी कर रहे थे। वह इससे कम सीटें लेने के लिए तैेयार नहीं थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दखल के बाद चिराग पासवान के साथ-साथ जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी मान गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed