सब्सक्राइब करें

पत्नी का कत्ल...खुद भी दी जान: बीवी की लाश पर लेटकर की खुदकुशी, दिल्ली से गांव आने के बाद डर रहा था मुकेश

अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 13 Oct 2025 02:50 PM IST
सार

फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में रविवार तड़के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को गोली मार कर जान दे दी। दोनों के शव एक ही चारपाई पर खून से लथपथ पड़े मिले। 

विज्ञापन
man killed his wife and then shot himself due to suspicion on her character In Fatehpur
fatehpur murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर के गाजीपुर थाना इलाके के लमेहटा गांव में एक कमरे में दंपती के शव के मिलने के मामले में पुलिस दोनों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटनास्थल पर मौजूद रहे उस रिश्तेदार से पूछताछ जारी है, जिसके पास मुकेश ने कॉल कर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिससे कोई भी कड़ी न छूट जाए। रिश्तेदार के मुताबिक, मुकेश कई दिनों से डरा महसूस कर रहा था। उसने यह बात खुद उसे फोन पर बताई थी। वहीं मां के मुताबिक बेटे की मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी।
man killed his wife and then shot himself due to suspicion on her character In Fatehpur
मौके पर जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
लमेहटा गांव के मुकेश और गुड़िया की गोली लगने से मौत पर ग्रामीण तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हत्या के बाद आत्महत्या के साथ लोग दोनों की हत्या का भी आशंका जता रहे हैं। दंपती के कमरे के दरवाजे खुले थे। गोली कब चली, इसके बारे में किसी को पता नहीं लगा। इसी वजह से ग्रामीणों को लग रहा है कि किसी ने दोनों की कहीं गोली मारकर हत्या तो नहीं कर दी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
man killed his wife and then shot himself due to suspicion on her character In Fatehpur
खून से सना गद्दा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
15 दिन पहले रिश्तेदार को किया था फोन
बांदा निवासी रिश्तेदार ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद गांव में मुकेश खुद को असहज महसूस कर रहा था। मुकेश ने उसे करीब 15 दिन पहले कॉल की थी। वह कॉल पर पत्नी को लेकर अपनी हत्या की आशंका जता रहा था। उसने बताया था कि पत्नी की हत्या कर उसे फंसाया जा सकता है। कहीं पत्नी के भटकने की बात कही थी। इन बातों को रिश्तेदार ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड भी किया था। हालांकि रिकार्डिंग में रिश्तेदार इस बात का प्रमाण पूछ रहा है कि आखिर उसे किससे खतरा है, कौन उसकी हत्या करना चाहता है। इस सवाल के जवाब में पत्नी के गांव के ही कुछ लोगों से संबंध होने की बात कहता है।

 
man killed his wife and then shot himself due to suspicion on her character In Fatehpur
पत्नी की हत्या के बाद खुद ने भी दी जान, गमगीन परिजन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दिल्ली से भी चल रहा था इलाज
मां शांति देवी ने बताया कि बेटे की कुछ माह से मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका दिल्ली में भी इलाज चल रहा था। बेटा बागेश्वर धाम के बालाजी से बृहस्पतिवार को दर्शन कर लौटा था। यहां भी झाड़फूंक कराने कोर्राकनक गांव गया था। वह शनिवार को झाड़फूक के बाद बहुआ में किसी डॉक्टर के पास हाईड्रोसील की समस्या दिखाकर लौटा था। बेटा कुछ दिन से डरा महसूस कर रहा था। घटनास्थल वाले घर में मुकेश के सिर्फ मां और पिता रहते हैं।
विज्ञापन
man killed his wife and then shot himself due to suspicion on her character In Fatehpur
मौके पर जांच करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पास में ही मुकेश का घर अलग बना है। इस घर के आसपास कोई घर नहीं है। मां ने बताया कि बेटा शाम को बहुआ से लौटने के बाद बोला था कि वह रात को उनके यहां सोएगा। इसके बाद आकर बहू के साथ सोया था। आठ वर्षीय बच्ची के रोने पर जब वह कमरे में पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि बेटा, बहू के ऊपर लेटा था। उसके शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। इस पर उन्होंने उसे घसीटकर अलग कर दिया था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed