सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: A fire at a readymade garment factory was extinguished by breaking down a wall

Kanpur: रेडीमेड कारखाने में लगी आग दीवार तोड़कर बुझाई, 18 लोग निकाले गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 13 Oct 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
Kanpur: A fire at a readymade garment factory was extinguished by breaking down a wall
रेडीमेड कारखाने में लगी आग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्नलगंज थानाक्षेत्र में तिकोनिया पार्क के पास तीन मंजिला बिल्डिंग में रेडीमेड के कारखाने में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने दूसरी बिल्डिंग से घुसकर दीवार तोड़ी। इसके बाद हौज पाइप की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस व दमकल ने पांच परिवारों के करीब 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेडीमेड कपड़ों के जलने से लाखों का नुकसान होने की संभावना है। प्रथम दृष्टया आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।


कर्नलगंज में घनी आबादी वाले इलाके में तीन मंजिला दिलदार खान की बिल्डिंग में शालू, हनीफ खां, अटई समेत पांच परिवार के कुल 18 लोग रहते हैं। बिल्डिंग के दूसरे तल पर इलाके में रहने वाले मजहर खान का रेडीमेड शर्ट का कारखाना है। रविवार को कारखाना बंद था। रविवार रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से कारखाने में धुंआ उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। पार्षद मोहम्मद नौशाद की सूचना पर कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा और लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा मौके पर चार गाड़ियों के साथ पहुंचे। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बिल्डिंग में रहने वाले पांच परिवारों की महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को सीढ़ी से एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कारखाने में आग लगी थी। बिना किसी जनहानि के आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur: A fire at a readymade garment factory was extinguished by breaking down a wall
मौके पर लगी भीड़ - फोटो : अमर उजाला
दूसरी बिल्डिंग से घुसकर बुझानी पड़ी आग
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि कारखाने में प्लास्टिक पन्नी धू-धूकर जल रही थी। पानी डालने पर और आग भड़क रही थी। दमकल कर्मियों ने पड़ोसी अब्दुल रहमान के घर से आग वाली बिल्डिंग की हथौड़े से दीवार तोड़ी। इसके बाद सीढ़ी में चढ़कर आग पर काबू पाया। तीन थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed