{"_id":"68ecc06cadc3f4135c0058f2","slug":"kanpur-elderly-robber-arrested-in-encounter-shot-in-right-leg-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: बुजुर्ग को लूटने वाला शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दाहिनी पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: बुजुर्ग को लूटने वाला शातिर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दाहिनी पैर में लगी गोली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Oct 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
काकादेव थानाक्षेत्र में शारदानगर निवासी बुजुर्ग पीएस बाजपेई को सिर पर रॉड मारकर लूटने वाले शातिर लुटेरे रानीगंज निवासी करन जायसवाल उर्फ रुचि को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार देर रात काकादेव इंस्पेक्टर फोर्स के साथ रानीगंज में गुरुद्वारे के पास चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान शातिर पुलिस को देखकर भागा। तभी पुलिस ने पीछे करते हुए उसे बीमा अस्पताल के पीछे घेर लिया।

इस दौरान बचने के लिए शातिर ने पुलिस पर फायर कर दिया। बाल-बाल बची पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर के दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर इलाज के लिए हैलट भेज दिया। इस दौरान काकादेव पुलिस के साथ स्वरूपनगर, फजलगंज थाने का भी फोर्स रहा। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह व एसीपी स्वरूपनगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि शातिर पर एक दर्जन से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
शातिर बीते महीने ही जेल से बाहर आया था। मालूम हो कि नौ अक्तूबर की रात 8.45 बजे बुजुर्ग घर के पास दीपिका टेलर की दुकान से कपड़े लेने गए थे। वापसी में कुछ दूर चलने पर उनपर हमला कर जेब में रखे नौ हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया गया था। वारदात में उनके चोट लग गई थी। उन्होंने तहरीर देकर अज्ञात पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।