{"_id":"68ec98b969e67a6c2e0fa325","slug":"kanpur-a-mother-and-two-children-were-killed-in-a-fire-while-cooking-2025-10-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: खाना बनाते समय लगी आग से मां और दो बच्चे झुलसे, बचाने में पति-भतीजा भी झुलसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: खाना बनाते समय लगी आग से मां और दो बच्चे झुलसे, बचाने में पति-भतीजा भी झुलसे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 13 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन

उर्सला में भर्ती आग से झुलसा मैकशा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के पिपरगवां गांव में रविवार देर शाम खाना बनाते समय अचानक आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। हादसे में माँ और दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि उन्हें बचाने में पति और भतीजा भी घायल हो गए। सभी को ग्रामीणों की मदद से उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
पिपरगवां निवासी लकड़ी ठेकेदार यूसुफ की पत्नी अफसाना रविवार रात गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय पास में 12 साल का बेटा मैकशा और आठ वर्षीय बेटी मैनाज भी बैठे हुए थे। अचानक गैस चूल्हे की लौ तेज हुई और अफसाना के कपड़ों में आग लग गई। पास में लकड़ी काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन में डालने के लिए पेट्रोल से भरा डिब्बा रखा था, जिसमें आग लगते ही लपटें भड़क उठीं और देखते ही देखते रसोई से कमरे तक आग फैल गई।
आग की चपेट में आने से अफसाना और दोनों बच्चे झुलसकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर भतीजा बल्लू और पति यूसुफ मौके पर पहुंचे और रजाई-कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों भी लपटों की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबस्ता स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हैलट और बाद में उर्सला रेफर कर दिया गया।
उर्सला अस्पताल में अफसाना, दोनों बच्चे और भतीजा बल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना के बाद अफरातफरी का माहौल रहा। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति और मामले की जानकारी के लिए चौकी इंचार्ज को उर्सला अस्पताल भेजा गया है।

पिपरगवां निवासी लकड़ी ठेकेदार यूसुफ की पत्नी अफसाना रविवार रात गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय पास में 12 साल का बेटा मैकशा और आठ वर्षीय बेटी मैनाज भी बैठे हुए थे। अचानक गैस चूल्हे की लौ तेज हुई और अफसाना के कपड़ों में आग लग गई। पास में लकड़ी काटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन में डालने के लिए पेट्रोल से भरा डिब्बा रखा था, जिसमें आग लगते ही लपटें भड़क उठीं और देखते ही देखते रसोई से कमरे तक आग फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग की चपेट में आने से अफसाना और दोनों बच्चे झुलसकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर भतीजा बल्लू और पति यूसुफ मौके पर पहुंचे और रजाई-कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों भी लपटों की चपेट में आ गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने सभी घायलों को नौबस्ता स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हैलट और बाद में उर्सला रेफर कर दिया गया।
उर्सला अस्पताल में अफसाना, दोनों बच्चे और भतीजा बल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना के बाद अफरातफरी का माहौल रहा। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घायलों की स्थिति और मामले की जानकारी के लिए चौकी इंचार्ज को उर्सला अस्पताल भेजा गया है।