{"_id":"6962853d840e9539ef0a392c","slug":"bihar-news-intercity-express-engine-failed-barh-railway-station-patna-danapur-railway-division-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन का इंजन हुआ फेल, कड़ाके की ठंड में बेहाल हुए यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन का इंजन हुआ फेल, कड़ाके की ठंड में बेहाल हुए यात्री
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar : एक घंटा 13 मिनट विलम्ब के साथ ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 5 से खुली थी। पटना साहेब, फतुहा और बख्तियारपुर से गुजरती हुई बाढ़ पहुंची, ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। काफी कोशिश के बाद भी ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
स्टेशन पर रुकी हुई ट्रेन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दानापुर रेल मंडल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेल यात्रियों को उस समय भारी फजीहत झेलनी पड़ी, जब पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन अचानक खराब हो गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच ट्रेन के करीब एक घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़े रहने के कारण यात्रियों का बुरा हाल रहा। इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से डाउन लाइन पर परिचालन भी आंशिक रूप से बाधित हुआ।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें -Bihar Budget: बिहार बजट पेश करने की तैयारी में जुटी नीतीश सरकार, इन चीजों पर फोकस; 2020 से अब तक का गणित देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
प्लेटफार्म संख्या दो पर थमे पहिए
इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि पटना से कटिहार की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (15714) अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे की देरी से चल रही थी। जैसे ही ट्रेन डाउन लाइन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची, अचानक इंजन में खराबी आ गई। लोको पायलट ने काफी कोशिश की, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। घटना की गंभीरता को देखते हुए रेल प्रशासन तुरंत हरकत में आया। स्टेशन प्रबंधन ने डाउन लाइन की अन्य ट्रेनों को प्लेटफार्म संख्या एक से गुजारना शुरू किया ताकि परिचालन पूरी तरह ठप न हो। रेल विभाग की तकनीकी टीम और लोको पायलट ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन की खराबी को दूर किया।
यह खबर भी पढ़ें -Bharat Ratna : नीतीश के बाद अब लालू यादव के लिए उठी भारत रत्न की मांग, तेज प्रताप के साथ खेसारी ने कही यह बात
ठंड में ठिठुरते रहे मुसाफिर
ट्रेन के अचानक रुकने और इंजन फेल होने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। पहले से ही लेट चल रही ट्रेन के कारण यात्री परेशान थे, ऊपर से इंजन की खराबी ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दीं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को स्टेशन पर कड़ाके की ठंड में एक घंटे तक इंजन दुरुस्त होने का इंतजार करना पड़ा। दोपहर बाद जब इंजन दुरुस्त हुआ, तब जाकर ट्रेन को कटिहार के लिए रवाना किया गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस बाढ़ स्टेशन से लगभग तीन घंटे की कुल देरी से रवाना हुई। इसके बाद रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली।