{"_id":"6938457f721b4891d60863a7","slug":"bihar-news-jdu-party-will-action-leaders-working-against-nda-party-patna-bihar-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : NDA के खिलाफ काम करने वाले जदयू नेताओं पर गिरेगी गाज, जांच कमेटी ने शुरू की एक्शन की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : NDA के खिलाफ काम करने वाले जदयू नेताओं पर गिरेगी गाज, जांच कमेटी ने शुरू की एक्शन की तैयारी
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: कृष्ण बल्लभ नारायण
Updated Tue, 09 Dec 2025 09:21 PM IST
सार
Bihar : एनडीए उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं पर अब कठोर कार्रवाई की तलवार लटकने वाली है। मुख्यालय स्तर पर प्राप्त चुनावी परिवादों के आधार पर जिला इकाइयों से मंगाई गई रिपोर्टों की अब समीक्षा की जा रही है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के विरुद्ध सक्रिय रहे जनता दल यूनाइटेड के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पार्टी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। अलग-अलग जिलों से गठबंधन-विरोधी गतिविधियों की शिकायतें मिलने के बाद, जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय में इन आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet: नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया
लगातार हो रही रिपोर्टों की समीक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर प्राप्त चुनावी परिवादों के आधार पर जिला इकाइयों से मंगाई गई रिपोर्टों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इन मामलों की समीक्षा के लिए जदयू के प्रदेश कार्यालय में जांच समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संयोजक और पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सदस्य एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने प्राप्त नए परिवादों पर विस्तार से क्रमवार विमर्श किया। इस दौरान समिति ने प्रत्येक शिकायत की गहन पड़ताल की। इस पड़ताल के दौरान क्षेत्रीय स्रोतों से प्राप्त रिपोर्टों का सत्यापन किया गया। उपलब्ध तथ्यों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया गया।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : उपेंद्र कुशवाहा ने RTI से मिली अधूरी जानकारी पर ट्रोलर्स को दिया जवाब; पेंशन को लेकर कही यह बात
नेताओं पर लटकने वाली है कार्रवाई की तलवार
समिति ने सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए, आगे की कार्रवाई के संबंध में आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए हैं। माना जा रहा है कि इन सुझावों पर जल्द ही पार्टी आलाकमान कोई बड़ा फैसला ले सकता है। एनडीए उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं पर अब कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : तीन महीना पहले हुआ था पदस्थापन, आज महिला सिपाही की फंदे से लटकी मिली लाश
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी जदयू ने की थी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी जनता दल यूनाइटेड ने एक्शन लिया था, जिसमें नीतीश कुमार ने अपने 11 नेताओं भोजपुर-बड़हरा के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी अमर कुमार सिंह, वैशाली की डॉ. आसमा परवीन, पूर्वी चंपारण के दिव्यांशु भारद्धाज, शेखपुरा-बरबीघा के पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, मुंगेर-जमालपुर के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, औरंगाबाद के लव कुमार, सिवान के विवेक शुक्ला, जमुई-चकाई के पूर्व सदस्य विधान परिषद संजय प्रसाद, सीवान-बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और कटिहार निवासी आशा सुमन को न सिर्फ तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। इनपर पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर बागी बनने का आरोप था।
Trending Videos
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet: नए साल पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, नीतीश सरकार ने महंगाई भत्ता 5% बढ़ाया
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार हो रही रिपोर्टों की समीक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यालय स्तर पर प्राप्त चुनावी परिवादों के आधार पर जिला इकाइयों से मंगाई गई रिपोर्टों की लगातार समीक्षा की जा रही है। इन मामलों की समीक्षा के लिए जदयू के प्रदेश कार्यालय में जांच समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संयोजक और पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, सदस्य एवं मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने प्राप्त नए परिवादों पर विस्तार से क्रमवार विमर्श किया। इस दौरान समिति ने प्रत्येक शिकायत की गहन पड़ताल की। इस पड़ताल के दौरान क्षेत्रीय स्रोतों से प्राप्त रिपोर्टों का सत्यापन किया गया। उपलब्ध तथ्यों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया गया।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : उपेंद्र कुशवाहा ने RTI से मिली अधूरी जानकारी पर ट्रोलर्स को दिया जवाब; पेंशन को लेकर कही यह बात
नेताओं पर लटकने वाली है कार्रवाई की तलवार
समिति ने सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए, आगे की कार्रवाई के संबंध में आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए हैं। माना जा रहा है कि इन सुझावों पर जल्द ही पार्टी आलाकमान कोई बड़ा फैसला ले सकता है। एनडीए उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं पर अब कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police : तीन महीना पहले हुआ था पदस्थापन, आज महिला सिपाही की फंदे से लटकी मिली लाश
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी जदयू ने की थी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी जनता दल यूनाइटेड ने एक्शन लिया था, जिसमें नीतीश कुमार ने अपने 11 नेताओं भोजपुर-बड़हरा के पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी अमर कुमार सिंह, वैशाली की डॉ. आसमा परवीन, पूर्वी चंपारण के दिव्यांशु भारद्धाज, शेखपुरा-बरबीघा के पूर्व विधायक सुदर्शन कुमार, मुंगेर-जमालपुर के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, औरंगाबाद के लव कुमार, सिवान के विवेक शुक्ला, जमुई-चकाई के पूर्व सदस्य विधान परिषद संजय प्रसाद, सीवान-बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह और कटिहार निवासी आशा सुमन को न सिर्फ तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। इनपर पार्टी की विचारधारा के खिलाफ जाकर बागी बनने का आरोप था।