{"_id":"6953ea37141a9eee0505481f","slug":"bihar-news-patna-residents-will-soon-get-relief-from-traffic-congestion-work-is-progressing-rapidly-on-roads-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: अब पटनावासियों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, नीतीश सरकार इन सड़कों पर तेजी से कर रही काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: अब पटनावासियों को जल्द मिलेगी जाम से राहत, नीतीश सरकार इन सड़कों पर तेजी से कर रही काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 30 Dec 2025 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Patna News: पटना में मीठापुर-सिपारा, महुली-पुनपुन, दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान परियोजना की समीक्षा सीएम नीतीश कुमार खुद ही समय-समय पर कर रहे हैं। सीएम ने जल्द से जल्द इस परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिया है।
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पटना और आसपास के इलाकों के लोगों को अब जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने वाली है। दीघा से कोईलवर तक शहर और कस्बे सीधे जुड़ेंगे, जिससे आवागमन आसान होगा और राजधानी की कनेक्टिविटी पूरी तरह बदल जाएगी। पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने मंगलवार को बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीआरपीएनएनएल) की सड़क व पुल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में भूमि अधिग्रहण समेत निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं पर चर्चा की गई और सभी परियोजनाओं को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
Trending Videos
मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन परियोजना में तेजी
पथ निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि मीठापुर-सिपारा और महुली-पुनपुन 4.3 किलोमीटर परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा राज्य पथ एसएच-106 (पुराना एनएच-30) के दीदारगंज-फतुहा-बख्तियारपुर-करजान मार्ग को चार लेन में चौड़ा किया जाएगा। 41.27 किलोमीटर लंबी इस परियोजना से पटना-बख्तियारपुर क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। सचिव ने इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी परियोजना बताते हुए जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरओबी और राजधानी की सड़कों पर फोकस
इसके साथ ही पटेल गोलंबर से इको पार्क के पश्चिमी छोर और इको पार्क के पूर्वी छोर से अटल पथ तक सर्पेन्टाइन नाले पर भूमिगत नाला के साथ 4 लेन सड़क निर्माण, नेहरू पथ को दोनों ओर से पाटलिपुत्र पथ से जोड़ने की दिशा में हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में राज्य के प्रमुख रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति की जानकारी ली गई। खास तौर पर बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप 2 लेन आरओबी निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सचिव ने निर्देश दिया कि परियोजनाओं में आ रही समस्याओं को जल्द दूर कर तय समय में कार्य पूरा कराया जाए।
जेपी गंगा पथ का दीघा से कोईलवर तक होगा विस्तार
समीक्षा बैठक में बताया गया कि जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से कोईलवर तक किया जा रहा है। करीब 35.65 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन प्रोजेक्ट पर लगभग 6,495 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह सड़क दीघा-शेरपुर-बिहटा होते हुए कोईलवर में बने नए पुल के पहुंच पथ तक बनेगी। इसके पूरा होने से पटना और शाहाबाद क्षेत्र के बीच आवागमन बेहद सुगम हो जाएगा। सचिव ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान) से ताजपुर (समस्तीपुर) पुल की प्रगति की भी समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिलेगी।
छह लेन गंगा ब्रिज और अन्य अहम परियोजनाएं
बैठक में 6 लेन गंगा ब्रिज की प्रगति की भी समीक्षा की गई। करीब 19.76 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज पर 4,998.40 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, पटना साहिब स्टेशन से पटना घाट तक 1.55 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण परियोजना की जानकारी ली गई, जिसकी लागत 52.54 करोड़ रुपये तय है।
Bihar News: ईएसआईसी अस्पताल में धरने पर बैठ गए डॉक्टर, कहा- आठ महीने से नहीं मिला वेतन; OPD ठप, मरीज परेशान