{"_id":"6954b5aa0c4fe3dc5e012924","slug":"nalanda-news-a-young-man-injured-in-a-road-accident-in-nalanda-died-during-treatment-in-patna-patna-news-c-1-1-noi1243-3791859-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: सप्ताह भर पूर्व केस के सिलसिले में जा रहा था हिलसा कोर्ट, सड़क हादसे में घायल युवक की पटना में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: सप्ताह भर पूर्व केस के सिलसिले में जा रहा था हिलसा कोर्ट, सड़क हादसे में घायल युवक की पटना में मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 03:29 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News: घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने गाड़ी को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। सुजीत चार भाइयों में सबसे छोटा था और वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा था।
अस्पताल में मौजूद परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नालंदा में सड़क हादसे में घायल एक युवक की मंगलवार की देर रात मौत हो गई। मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के राम भवन के समीप रेलवे फाटक के पास की है। मृतक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोरमा गांव के रहने वाले मनोरंजन प्रसाद के बेटे (25) सुजीत कुमार के रूप में की गई है। सड़क हादसा 23 दिसंबर को हुआ था।
घटना के संबंध में मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा सुजीत कुमार 23 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे घर से वाइक पर सवार होकर हिलसा कोर्ट एक केस की कंप्रोमाइज के मामले में जा रहा था। इसी बीच एकंगरसराय थाना क्षेत्र के राम भवन के समीप रेलवे फाटक के पास बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा था। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने गाड़ी को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। सुजीत चार भाइयों में सबसे छोटा था और वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा था।
पढे़ं; मुजफ्फरपुर में मोबाइल मैकेनिक की हत्या, घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दागी गोली; सनसनी
वहीं इस मामले में एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद बुधवार की सुबह परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है। वाहन को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
Trending Videos
घटना के संबंध में मनोरंजन प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा सुजीत कुमार 23 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे घर से वाइक पर सवार होकर हिलसा कोर्ट एक केस की कंप्रोमाइज के मामले में जा रहा था। इसी बीच एकंगरसराय थाना क्षेत्र के राम भवन के समीप रेलवे फाटक के पास बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज पटना के निजी क्लीनिक में चल रहा था। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने गाड़ी को पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। सुजीत चार भाइयों में सबसे छोटा था और वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं; मुजफ्फरपुर में मोबाइल मैकेनिक की हत्या, घर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने दागी गोली; सनसनी
वहीं इस मामले में एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद बुधवार की सुबह परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है। वाहन को जप्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।