{"_id":"68edee0d244b0f3ebd00a24a","slug":"bjp-jdu-chirag-paswan-jitan-manjhi-upendra-kushwaha-nda-seat-sharing-issue-in-bihar-election-2025-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में क्या हो गया? सम्राट से लेकर संजय झा तक आपदा प्रबंधन में उतरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव से पहले एनडीए में क्या हो गया? सम्राट से लेकर संजय झा तक आपदा प्रबंधन में उतरे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:00 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election 2025 : सीटों की संख्या तय होने के बाद भी दो दिन गुजर गए, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सामूहिक प्रेस वार्ता नहीं हो सकी है। कुछ तो ऐसा चल रहा है कि सम्राट चौधरी से संजय झा तक आपदा प्रबंधन में उतर आए हैं।

बिहार एनडीए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाहर-बाहर फील गुड कराने की कोशिश कई दिनों से चल रही थी, लेकिन अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता आपदा प्रबंधन में उतर आए हैं। सीट बंटवारा शनिवार को दिल्ली में फाइनल हो गया, लेकिन अब भी कई जगह मामला फंस रहा है। कहीं जनता जद यूनाईटेड की सीट के लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में जाने की बात तो कहीं सीएम नीतीश कुमार के गुस्साने की। कुछ नहीं, राजग के अंदर बहुत कुछ चल रहा है। इसलिए, सम्राट चौधरी से लेकर संजय झा तक आपदा प्रबंधन में उतर आए हैं।
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने क्या लिखा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विपक्ष के लोगों को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं। इसलिए एनडीए में क्या हो रहा है? इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं। वह एनडीए के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। एक-एक चीज पर उनकी नजर है। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सब ठीक है।
जानिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा
इधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर लिखा कि एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और अब यह चर्चा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है और किसी तरह एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार की जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताएगी।

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने क्या लिखा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विपक्ष के लोगों को पता है कि वे चुनाव मैदान में साफ हो चुके हैं। इसलिए एनडीए में क्या हो रहा है? इस बारे में भ्रांतियां फैला रहे हैं। नीतीश कुमार चुनाव मैदान के लिए तैयार हैं। वह एनडीए के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। एक-एक चीज पर उनकी नजर है। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सब ठीक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कहा
इधर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर लिखा कि एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और अब यह चर्चा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है और किसी तरह एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं। बिहार की जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताएगी।